Advertisement
गोर्खा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के झंडा का लोकार्पण
दार्जिलिंग : शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय में जन संगठन गोर्खा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के झंडा का लोकार्पण रविवार को किया गया. आयोजित समारोह में गोरामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहाड़ के निवासियों के हित में काम करने वाला राजनीतिक […]
दार्जिलिंग : शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केंद्रीय कार्यालय में जन संगठन गोर्खा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के झंडा का लोकार्पण रविवार को किया गया. आयोजित समारोह में गोरामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग उपस्थित थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहाड़ के निवासियों के हित में काम करने वाला राजनीतिक दल गोरामुमो ही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरामुमो के कार्यालय में आयोजित इस समारोह में पार्टी कार्यकता, संगठन के नेतृत्वगण एवं पूर्व सैनिकों की उपस्थिति मौजूद रही. कार्यक्रम का शुभारंभ में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुभास घीसिंग की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद डीवी गुरुंग ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. सभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग, संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जेआर देवान समेत अन्य नेतृत्वगणों की मौजूदगी में गोर्खा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के झंडा का लोकार्पण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री घीसिंग ने कहा कि गोरामुमो के बहुत से जन संगठन हैं. सभी जन संगठनों का अपना-अपना झंडा है, लेकिन गोर्खा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन का अपना झंडा नहीं है. इसलिए संगठन ने झंडा बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसकी स्वीकृति दी गयी. उसके बाद झंडे का सार्वजनिक लोकार्पण किया गया. उन्होंने कहा कि हरे रंग का झंडा में क्रॉस किया हुआ खुखरी है. इसमें चार रेखाएं खींची गयी है.
घीसिंग ने अपने सुभाष घीसिंग का स्मरण करते हुए सीधा कहा कि मेरे पिता भूतपूर्व सैनिकों की बहुत इज्जत करते थे. वहीं इज्जत मेरे मन में भी है. उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ में बहुत राजनीतिक दल व नेता हैं. लेकिन पहाड़वासियों के बारे में सोचने वाला केवल गोरामुमो ही है. गोरामुमो का लक्ष्य छठी अनुसूची है. इसको लक्ष्य बनाकर पार्टी के मुद्दा को जनता तक पहुंचाने का जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की बनती है. हालांकि छठी अनुसूची दिल्ली का विषय है, लेकिन हमलोगों ने राज्य सरकार के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में गोरामुमो के केंद्रीय महासचिव महेंद्र छेत्री, गोरामुमो सांगठनिक सचिव किशोर गुरुंग, संयोजक एजी सुब्बा, गोर्खा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष जेआर देवान आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement