थाना में लिखित शिकायत दर्ज, नाम में मामूली अंतर से हुई घटना
पुलिस व विभागीय जांच शुरू, तीन नर्सों को कारण बताओ नोटिस
रायगंज : नवजात की अदला-बदली के आरोप में रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा मच गया. मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
रायगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि अस्पताल के रजिस्टर में नाम लिखने में गड़बड़ी के कारण ही बच्चे की अदला-बदली हो गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के कटिहार जिले से घराटिया गांव निवासी अनवर आलम की पत्नी सबाना खातून रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुई. उसी रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जच्चा व बच्चा दोनों की हालत नाजुक देखते हुए सबाना खातून को आईसीयू में एवं बच्चे को एसएनसीयू के 10 नंबर बेड पर रखा गया. उसी कमरे में 15 नंबर बेड पर सबीना खातून नामक प्रसूता के बच्चे को रखा गया था.
इसके बाद 8 जून को सबाना खातून के परिवार वालों को बताया गया की उनके बच्चे की मौत हो गयी है. उन्होंने बच्चे का शव मांगा तो बताया गया कि बच्चा परिवार को सौंप दिया गया है. लेकिन सबाना के परिवार को बच्चे का शव नहीं मिला था. इसके बाद घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी. घटना की छानबीन में पता चला है कि सबाना खातून के बच्चे का शव गलती से सबीना खातून के परिवार को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर पूरे अस्पताल में हलचल मच गया है.
प्राथमिक तौर पर पुलिस को अनुमान है कि लगभग एक ही तरह के नाम के कारण बच्चों की बदली हुई है. पुलिस के साथ घटना की विभागीय जांच की जा रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. गौतम मंडल ने बताया कि दोनो परिवार व पुलिस के साथ बैठकर मामले को सुलझाया जाना चाहिए. साथ ही बच्चा बदली की घटना के लिए ड्यूटी पर तैनात तीनों नर्सों को शो-कॉज किया गया है.