Advertisement
सामान बाहर रखनेवाले दुकानदारों की खैर नहीं
दार्जिलिंग : नगरपालिका के आदेश की अनदेखी करनेवालों की अब खैर नहीं. दार्जिलिंग नगरपालिका ने यातायात में समस्या न हो, इसके लिए कुछ माह पहले शहर के सभी दुकानदारों को दुकान का पूरा सामान अंदर ही रखने का निर्देश दिया था. इस पर दुकानदारों ने तीन फुट तक दुकान का सामान रखने की मांग करते […]
दार्जिलिंग : नगरपालिका के आदेश की अनदेखी करनेवालों की अब खैर नहीं. दार्जिलिंग नगरपालिका ने यातायात में समस्या न हो, इसके लिए कुछ माह पहले शहर के सभी दुकानदारों को दुकान का पूरा सामान अंदर ही रखने का निर्देश दिया था. इस पर दुकानदारों ने तीन फुट तक दुकान का सामान रखने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया था.
यह जानकारी दार्जिलिंग नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रतिभा राई ने दी. उन्होंने कहा कि मंगलवार से फिर नगरपालिका की अधिकारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अगर किसी दुकान का सामान बाहर मिला तो दुकानदार पर कार्रवाई होगी. इसी तरह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अंग्रेजों के जमाने में ड्रेन बनाये गये थे. इन ड्रेनों को साफ-सफाई करके खोला जायेगा. अगर कोई दुकान ड्रेन में मिली तो उस पर भी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement