Advertisement
ग्राम पंचायत व बिजली विभाग के बीच खींचतान, स्ट्रीट लाइट के अभाव में चोर-उचक्कों का बढ़ा उत्पात
बालुरघाट : ग्राम पंचायत व बिजली विभाग के बीच खींचतान में फंसकर विस्तृत इलाका अंधेरे में डूबा है. इलाकावासियों की मांग है कि एक-दूसरे पर जिम्मेदारी न थोपकर सम्मिलित रूप से इलाके को रौशन करने की पहल की जाये. बालुरघाट शहर संलग्न चकभृगु ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्तर पाड़ा, ग्रंथागार पाड़ा, श्मशान पाड़ा सहित कई इलाकों […]
बालुरघाट : ग्राम पंचायत व बिजली विभाग के बीच खींचतान में फंसकर विस्तृत इलाका अंधेरे में डूबा है. इलाकावासियों की मांग है कि एक-दूसरे पर जिम्मेदारी न थोपकर सम्मिलित रूप से इलाके को रौशन करने की पहल की जाये. बालुरघाट शहर संलग्न चकभृगु ग्राम पंचायत अंतर्गत उत्तर पाड़ा, ग्रंथागार पाड़ा, श्मशान पाड़ा सहित कई इलाकों में लगभग 10 दिनों से स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है.
इन इलाकों में रात के अंधेरे में सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौके का फायदा चोर-उचक्के भी खूब उठा रहे है. वहीं एक के बाद एक दुर्घटनाएं भी घट रही है. इलाके के लोग इसे लेकर चकभृगु ग्राम पंचायत से लेकर बिजली विभाग को पहले दिन ही अवगत करा दिया था. तीन-चार दिन बाद ग्राम पंचायत की ओर से इलाके का मुआयना भी किया गया.
वीडियो हॉल मोड़ के पास बिजली के खंभे में गड़बड़ी पायी गयी. लेकिन पंचायत की ओर से कहा गया कि यह काम बिजली विभाग का है. इसलिए वह ठीक नहीं करायेंगे. इसके बाद बिजली विभाग से संपर्क किया गया. गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मचारी देखकर गये. उन्होंने इसकी जिम्मेदारी पंचायत पर थोप दिया. अब दोनों पक्षों के खींचतान में इलाका अंधेरे में डूबा है.
चकभृगु ग्राम पंचायत प्रधान संध्या हालदार ने बताया कि ग्रीप लगाने का काम पंचायत का है. जबकि ग्रीप बिल्कुल ठीक है. समस्या खंभे के उपर है. इसकी देखभाल बिजली विभाग करता है. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों ने समस्या का जायजा लिया है. रिपोर्ट के अनुसार यह काम ग्राम पंचायत का है. फिर भी कुछ व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement