21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बीज से उगाये धान की नहीं मिल रही कीमत, किसानों ने राज्य सरकार से लगायी मदद की गुहार

बालुरघाट : धान की बेहतर फसल उपजाने के लिए किसानों को दिये गये बीज अलाभजनक साबित हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अधिक फसल के लिए कृषि विभाग की तरफ से बालुरघाट प्रखंड के बोआलदार ग्राम पंचायत के बड़ोकाशीपुर इलाके के किसानों को हाइब्रिड बीज दिये गये थे. इन बीजों से धान की अच्छी फसल […]

बालुरघाट : धान की बेहतर फसल उपजाने के लिए किसानों को दिये गये बीज अलाभजनक साबित हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अधिक फसल के लिए कृषि विभाग की तरफ से बालुरघाट प्रखंड के बोआलदार ग्राम पंचायत के बड़ोकाशीपुर इलाके के किसानों को हाइब्रिड बीज दिये गये थे. इन बीजों से धान की अच्छी फसल तैयार भी हुई. लेकिन इस धान को बाजार में खरीदार नहीं मिल रहे हैं. इस वजह से किसान संकट में हैं.
उल्लेखनीय है कि कृषि प्रधान ब्लॉक बालुरघाट की 100 हेक्टेयर जमीन में 6444 मिनीकिट (बीज का कृषि विभाग की तरफ से किसानों में निशुल्क वितरण किया गया था. जानकारी अनुसार जहां धान की दूसरी किस्में प्रति बीघा 35-40 मन उपज देती है, वहीं नयी किस्म प्रति बीघा 60-65 मन की उपज देती है. इस धान की फसल के लिए रासायनिक खाद और सिंचाई मिलाकर किसानों को प्रति बीघा अतिरिक्त आठ हजार रुपये खर्च करने पड़े थे.
प्रभावित किसान कालीदास घोष और सुब्रत राय ने बताया कि बाढ़ के चलते रबी के मौसम में धान की फसल खेतों में ही सड़ गई. इसीलिए कृषि विभाग की सलाह के अनुसार उन्होंने हाइब्रिड धान की खेती की. इस धान की फसल काफी अच्छी हुई, लेकिन बाजार में इसके खरीदार नहीं मिल रहे हैं.
इसको लेकर किसान आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. इस प्रसंग में कृषि अधिकारी पार्थ चटर्जी ने बताया कि पिछले कई साल से इस किस्म की धान उगायी जा रही है. पहले इस तरह की कोई समस्या नहीं हुई थी. वर्तमान समस्या के बारे में कृषि विपणन विभाग से जानकारी ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें