Advertisement
40 वर्षों के बाद पंचायत चुनाव में ढहा वाम दुर्ग
नागराकाटा : वामफ्रंट के शासनकाल में लाल दुर्ग के नाम से विख्यात लाल झमेला बस्ती में इस बार घास-फूल का उदय हुआ है. इस खुशी में सोमवार को तृणमूल समर्थकों ने 40 वर्षों के बाद माकपा के किले को ध्वस्त करने के बाद एक भव्य विजय रैली का आयोजन किया. यह विजय जुलूस लाल झमेला […]
नागराकाटा : वामफ्रंट के शासनकाल में लाल दुर्ग के नाम से विख्यात लाल झमेला बस्ती में इस बार घास-फूल का उदय हुआ है. इस खुशी में सोमवार को तृणमूल समर्थकों ने 40 वर्षों के बाद माकपा के किले को ध्वस्त करने के बाद एक भव्य विजय रैली का आयोजन किया. यह विजय जुलूस लाल झमेला बस्ती प्राथमिक विद्यालय से आरंभ होकर भूटान सीमा तक पहुंचा.
रैली में तृणमूल समर्थकों ने ममता बनर्जी के जयकारे करते नाचते-झुमते दिखाई दिये. काफी दिनों से इस लाल दुर्ग में माकपा का शासन चल रहा था. 2011 में भी राज्य में सभी जगहों पर परिर्वतन की हवा चल रही थी. लेकिन यहां कुछ फर्क नहीं पड़ा. राज्य में तृणमूल सरकार गठन होने के बाद 2013 में पंचायत चुनाव हुआ. उस समय भी यहां माकपा के पदम राई ने जीत हासिल की थी. इस बार तृणमूल प्रार्थी असित कुजूर ने माकपा प्रार्थी सीताराम उरांव को 166 वोट से पराजित किया. विजय रैली का नेतृत्व नागराकाटा ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा ने किया. तृणमूल समर्थकों ने विजयी प्रार्थी असित कुजूर को माला व हरा रंग लगाकर अभिनंदन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement