23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत पीठासीन अधिकारी के परिजनों से मिले मंत्री, मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का दिया आश्वासन

सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे से पहले राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने मृत पीठासीन अधिकारी राज कुमार राय के परिजनों से मुलाकात की. पत्नी अर्पिता राय ने हाई स्कूल में नौकरी दिलाने के साथ आंदोलनकारी शिक्षकों पर दर्ज किये गये मामलों को समाप्त करने की मांग मंत्री गौतम देब से की. […]

सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे से पहले राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने मृत पीठासीन अधिकारी राज कुमार राय के परिजनों से मुलाकात की. पत्नी अर्पिता राय ने हाई स्कूल में नौकरी दिलाने के साथ आंदोलनकारी शिक्षकों पर दर्ज किये गये मामलों को समाप्त करने की मांग मंत्री गौतम देब से की. उनकी मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन मंत्री गौतम देब ने दिया.
मृत पीठासीन अधिकारी राज कुमार राय उत्तर दिनाजपुर के करणदिघी रहटपुर हाई मदरसा में अंग्रेजी के शिक्षक थे. उनकी पत्नी अर्पिता राय ने मंत्री गौतम देब से हाइस्कूल में नौकरी की मांग की है. मंत्री को उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में बतौर पैरा शिक्षिका उन्होंने 12 वर्ष काम किया है. इसके साथ ही राज कुमार राय की रहस्यमय मौत के खिलाफ रायगंज में आंदोलन के दौरान जिन दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें बिना शर्त रिहा करना होगा.
इसके अलावे फांसीदेवा में आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसे भी वापस करना होगा. अर्पिता की मांगो को सुनकर मंत्री भी कुछ देर के लिए चुप हो गये. क्योंकि गिरफ्तार शिक्षक की रिहायी व अन्य आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला खारिज करना प्रशासन के मसला है. रायगंज में गिरफ्तार दोनों शिक्षकों पर महकमा शासक को अपमानित करने का आरोप है. फिर भी मंत्री ने अर्पिता से कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ दौरे पर आनेवाली हैं. उनकी सभी मांगों को सीएम के समक्ष रखा जायेगा. इस मसले पर वे ही निर्णय लेंगी.
इधर अर्पिता ने मंत्री से अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक प्रति मुहैया कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में काफी कुछ रहस्यमय है.
सभी रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए सरकार को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए. यहां बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के दिन 14 मई की रात करीब आठ बजे के बाद से इटाहार के सोनापुर प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी राज कुमार राय रहस्यमय तरीके से गायब हो गये.
aअगले दिन शाम को उनका शव रेलवे लाइन के किनारे से पुलिस ने बरामद किया. जबकि प्रशासन इसे अभी भी आत्महत्या का मामला ही बता रही है. सरकार ने मामले की जांच सीआईडी को सौंपा है, लेकिन शव बरामद होने के ग्यारह दिन बाद भी रहस्यों से पर्दा नहीं उठा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें