Advertisement
दुकानें रही बंद, वाहनों की आवाजाही ठप, भारी तनाव
बड़ी संख्या में पुलिस बल की गश्ती जारी पुलिस की गोली से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत का आरोप चोपड़ा : गुरुवार को कांग्रेस व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प व एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. घटना को लेकर कांग्रेस, माकपा एवं भाजपा की ओर से शुक्रवार को चोपड़ा थाना के दासपाड़ा, […]
बड़ी संख्या में पुलिस बल की गश्ती जारी
पुलिस की गोली से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत का आरोप
चोपड़ा : गुरुवार को कांग्रेस व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प व एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. घटना को लेकर कांग्रेस, माकपा एवं भाजपा की ओर से शुक्रवार को चोपड़ा थाना के दासपाड़ा, घिरनीगांव, लक्खीपुर व लालबाजार में 12 घंटा बंद बुलाया गया .
इस हड़ताल से इलाके में दुकाने व वाहनों की आवाजाही बंद रहने से पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. आतंक से लोग घर में ही दुबके रहे. इलाके में पुलिस बल की गश्ती चल रही है.
उल्लेखनीय है कि 23 मई की रात दासपाड़ा ग्राम पंचायत के चोपरामारी इलाके में तृणमूल व कांग्रेस के बीच हिंसक झड़प की घटना घटी. कांग्रेस का आरोप है कि परिस्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस की गोली से कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी.
जबकी दूसरे की हालत गंभीर है. घटना में पुलिस व तृणमूल समर्थकों की मिलीभगत का आरोप सामने आया है. इसे लेकर इलाके में भीषण तनाव है. हालांकि पुलिस ने गोली चलाने की घटना से इंकार करते हुए तृणमूल व कांग्रेस के बीच की लड़ाई बताया है.
इसके खिलाफ विभिन्न विरोधी राजनैतिक पार्टियों ने शुक्रवार को सम्मिलित रूप से चोपड़ा थाना के दासपाड़ा, घिरनीगांव, लक्खीपुर व लालबाजार में बंद का आह्वाण किया है.
चुनाव की पूरी प्रक्रिया को लेकर एक प्रकार से इस्लामपुर महकमा के विभिन्न इलाके के लोगों का सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बंद के कारण शुक्रवार को इलाके में लोग आतंक में रहे व घरों से बाहर नहीं निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement