कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के सह सचिव पर आखिरकार सरकार की गाज गिर ही गयी, सोमवार को राज्य के गृह विभाग की ओर से सह सचिव अमितेश विश्वास को निलंबन का नोटिस थमा दिया गया. एसएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सचिव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाना उनके लिए महंगा पड़ गया और इस खबर को सार्वजनिक करने की सजा के रूप में उनको पद से निलंबित किया गया है.
गौरतलब है कि सह सचिव अमितेश विश्वास ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सचिव सुबिरेश भट्टाचार्य पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, इस संबंध में अमितेश ने एक रिलीज ऑर्डर भी जारी किया था, लेकिन रिलीज जारी करने से पहले अमितेश ने राज्य सरकार को कोई सूचना नहीं दी थी. इसके बाद सचिव ने सह सचिव को कार्यालय में आने पर पाबंदी लगा दी थी, इसके बाद भी वह आठ अप्रैल को अपने कार्यालय पहुंचे.
इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अमितेश विश्वास को सम्मन भेज कर राज्य सचिवालय तलब किया था और गृह विभाग ने उससे पूरी घटना में रिपोर्ट देने को कहा था. आठ अप्रैल को राज्य सरकार ने उसे सह सचिव के पद से हटा दिया और फिर उसके एक दिन बाद नौ अप्रैल को उसे कंपल्सरी वेटिंग में भेज दिया गया था, लेकिन उसे गृह विभाग में रोजाना हाजिरी देने की बात कही थी. सोमवार को सह सचिव को राज्य सरकार ने अब निलंबित कर दिया है.