स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर किया विरोध-प्रदर्शन
तृणमूल समर्थकों पर लगा अरोप
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के छोटा बजरापाड़ा में भाजपा समर्थकों के घरों पर हमला और तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. गांव की महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गयी तो वोट बहिष्कार किया जायेगा. शनिवार रात की घटना के बाद रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय निवासी मउ साहा देवनाथ ने बताया कि इलाके में भाजपा का प्रभाव बढ़ने से सत्तारूढ़ दल बेचैन हो उठा है. रात होते ही घर-घर में घुसकर अत्याचार किया जा रहा है. भाजपा समर्थकों के घर व दुकानों में तोड़फोड़ की जा रही है. शनिवार रात व्यवसायी कालीभूषण देवनाथ की दुकान में तोड़फोड़ की गयी.
वहीं तृणमूल नेता स्वपन सरकार का कहना है कि भाजपा बाहर से लोगों को लाकर छोटा बजरापाड़ा में अशांति फैला रही है. कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले को देख रही है.