Advertisement
विकास हुआ होता तो हिंसा की जरूरत नहीं थी : राहुल सिन्हा
फालाकाटा. ‘’ तृणमूल कांग्रेस आतंक की राजनीति कर रही है. जय श्रीराम बोलने से ही दीदी को डर सताने लगता है ‘’. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इन्हीं शब्दों में शुक्रवार को फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर के गोरुहाटी में आयोजित जनसभा में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. जनसभा में उपस्थित रहे […]
फालाकाटा. ‘’ तृणमूल कांग्रेस आतंक की राजनीति कर रही है. जय श्रीराम बोलने से ही दीदी को डर सताने लगता है ‘’. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इन्हीं शब्दों में शुक्रवार को फालाकाटा ब्लॉक के जटेश्वर के गोरुहाटी में आयोजित जनसभा में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा.
जनसभा में उपस्थित रहे भाजपा के अलीपुरद्वार जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा, 13 नंबर मंडल अध्यक्ष अर्घ्य राय, जिला महासचिव नारायण मंडल, अल्पसंख्यक मोरचा के राज्य सचिव सहिदुल इसलाम के आवा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता. आज की सभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था. कार्यकर्ताओं ने जनसभा के बाद राहुल सिन्हा से अपने अपने इलाकों की समस्याएं सामने रखी.
राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल एक एक सीट के लिये तीन तीन उम्मीदवार खड़े किये हैं. चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आयोग राज्य सरकार के इशारों पर काम कर रहा है. तृणमूल संत्रास की राजनीति में यकीन करती है. अगर सचमुच में विकास हुआ होता तो संत्रास की क्या जरूरत थी. अपने समर्थकों से कहा कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और करवायें. इस तरह से दिखा दें कि संत्रास से भाजपा को अधिक दिनों तक दबाया नहीं जा सकता है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस जनसभा से भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement