सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के नजदीक भक्तिनगर थाना के फुलबाड़ी में मतगणना संपन्न होने के बाद माकपा कार्यालय में तोड़फोड़ की खबर है. कुछ लोगों ने फूलबाड़ी हाट स्थित माकपा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. इस कार्यालय को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार के दिन करीब शाम 5 बजे की है.
यह इलाका जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्र में आता है और यहां से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुयी है.आरोप है कि मतगणना के कुछ तृणमूल कांग्रेस समर्थक यहां आए और कार्यालय के दरवाजे तथा खिड़कियों को तोड़ दिया. टीन के बने छत को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है.दीवारों को भी हथौड़े से तोड़ने की खबर है.
कार्यालय के अंदर रखे तमाम दस्तावेजों को भी हमलाकारी ले गए. माकपा ने इस हमले का आरोप तृणतूल कांग्रेस पर लगाया है. जैसे ही इस हमले की खबर आयी भारी संख्या में पुलिस बल के जवान वहां पहुंच गए. स्थिति ना बिगड़े इसके लिए एहतिहात के तौर पर रैफ के जवानों की भी तैनाती कर दी गयी है.पूरे इलाके में तनाव है.पुलिस मौके पर नजर रख रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. उन्होंने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.