Advertisement
बुजुर्ग दंपती ने लगायी इंसाफ की गुहार, शिकायत के बाद से दोनों आरोपी हैं लापता
सिलीगुड़ी : अक्सर सास-ससुर द्वारा बहू को प्रताड़ित करने की खबरें सुर्खियां बनती हैं, लेकिन कम ही बुजुर्ग अपने बहू-बेटे के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत करने थाने पहुंचते हैं. एक ऐसी ही शिकायत सिलीगुड़ी के चर्च रोड निवासी बुजुर्ग दंपती महावीर प्रसाद अग्रवाल व उनकी पत्नी रत्ना देवी अग्रवाल ने की है. उनका आरोप […]
सिलीगुड़ी : अक्सर सास-ससुर द्वारा बहू को प्रताड़ित करने की खबरें सुर्खियां बनती हैं, लेकिन कम ही बुजुर्ग अपने बहू-बेटे के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत करने थाने पहुंचते हैं.
एक ऐसी ही शिकायत सिलीगुड़ी के चर्च रोड निवासी बुजुर्ग दंपती महावीर प्रसाद अग्रवाल व उनकी पत्नी रत्ना देवी अग्रवाल ने की है. उनका आरोप है कि उनके बेटे तथा बहू ने उन्हें घर से जबरन निकाल दिया है. शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से मजबूर दंपति ने अपने ही बहु-बेटे द्वारा किये जा रहे अत्याचारों की घटना से पत्रकारों को अवगत कराया.
श्री अग्रवाल का और भी आरोप है कि उनकी बहू नेहा उन्हें अक्सर झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दिया करती थी. इस पूरी घटना को लेकर और घर से बेघर होने के बाद गत एक मई को अपने बेटे तथा बहू के खिलाफ सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
इस बाबत 10 नंबर वार्ड के पार्षद कमल अग्रवाल का कहना है कि इस परिवार में चार-पांच साल पहले भी बेटी ने अपने बुजुर्ग मां-बाप के साथ झगड़ा किया था. बेटे का विवाह करने के बाद वापस घर में कलह शुरू हो गयी. इस बाबत बुजुर्ग दंपती ने उनसे बातचीत भी की थी. अगर थाना में दायर कॉपी की प्रतिलिपि पीड़ित दंपती उन्हें देते हैं तो वह समाज की मीटिंग बुलाकर हस्तक्षेप करने और दंपती को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे.
सिलीगुड़ी थाने के पुलिस अधिकारी पी. भूटिया ने बताया कि पुलिस पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश कर रही है. फिलहाल आरोपी बहू-बेटे का अता-पता नहीं चल रहा.
बेटे-बहू पर जायदाद हड़पने का लगाया आरोप
अग्रवाल दंपती का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे कुशल अग्रवाल का विवाह नेहा अग्रवाल के साथ तीन वर्ष पहले सामाजिक रीति के अनुसार कराया था. विवाह के कुछ दिन बाद ही कुशल चर्च रोड स्थित मकान तथा दुकान को अपने नाम करने के लिए दबाव देने लगा.
उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. उसके बाद से ही उनके घर में अशांति का दौर शुरू हो गया. श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि पहले तो छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे. लेकिन धीरे-धीरे यह झगड़ा मारपीट में बदल गया. उनका आरोप है कि बेटा कुशल तथा बहू नेहा जायदाद को अपने नाम करवाने के लिए उन्हें आये-दिन मारते-पीटते थे. इसके बावजूद जब हम नहीं माने तो बहू-बेटे ने उन्हें इसी महीने एक मई को घर से जबरदस्ती निकाल दिया. साथ ही उनके घर व दुकान पर अपना कब्जा जमा लिया.
घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज हुई
थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद से दोनों फरार हैं. बुजुर्ग दंपती ने प्रशासन के पास आरोपी बेटे-बहू को कड़ी सजा देने के साथ ही अपना घर तथा दुकान को वापस दिलाने की गुजारिश की है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब कुशल अग्रवाल से उनके मोबाइल फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन बंद मिली. पुलिस मामले की तहकिकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement