25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में हो गिरफ्तारी वर्ना टीएमसी करेगी चक्का जाम

सिलीगुड़ी : जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंद का विरोध करती हैं, वहीं एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट की एक घटना को लेकर तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी समर्थित न्यू जलपाईगुड़ी टैक्सी ओनर्स व चालक संगठन ने टैक्सी का चक्का जाम करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है. संगठन के सचिव बापी सेन चालक […]

सिलीगुड़ी : जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंद का विरोध करती हैं, वहीं एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट की एक घटना को लेकर तृणमूल के श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी समर्थित न्यू जलपाईगुड़ी टैक्सी ओनर्स व चालक संगठन ने टैक्सी का चक्का जाम करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है.
संगठन के सचिव बापी सेन चालक के साथ मारपीट करनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 24 घंटे की मोहलत दी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया है. टैक्सी चालक का नाम समर दास बताया गया है. वह सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के श्रीरामपल्ली इलाके का निवासी है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की रात एक विवाह के कार्यक्रम में उसकी टैक्सी किराये पर ली गयी थी. वह घर से वहीं जाने के निकला था कि शांतिपाड़ा इलाके में उसके साथ मारपीट हो गयी. इस घटना में घायल समर दास को इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पत्नी अनीता दास ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, टैक्सी लेकर जाते समय शांति पाड़ा इलाके के बदमासों ने समर को रोककर दस हजार रुपये रंगदारी मांगी. जिसका विरोध करने पर बदमासों ने मारपीट की. टैक्सी चालक समर दास आइएनटीटीयूसी समर्थित न्यू जलपाईगुड़ी टैक्सी ओनर एंड ड्राईवर एसोसिएशन ने शनिवार की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी थाने का घेराव कर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. 24 घंटे की भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर संगठन की ओर से पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा गया.
संगठन के सचिव बापी सेन ने कहा कि आये दिन टैक्सी चालकों के साथ मारपीट की घटना घट रही है. लेकिन पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. शुक्रवार रात संगठन के सदस्य समर दास के साथ भी मारपीट की घटना घटी है. 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर न्यू जलपाईगुड़ी से चलनेवाली टैक्सियों का चक्का जाम कर आंदोलन किया जायेगा.
पुलिस की नजर में दुर्घटना का मामला
हालांकि पुलिस की नजर मामला कुछ और है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने से मिली जानकारी के अनुसार, शांति पाड़ा इलाके के लोगों ने भी गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाकर टैक्सी चालक समर दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक समर की गाड़ी से एक व्यक्ति को टक्कर लग गयी. जिसमें वह आंशिक रूप से घायल हो गया. इसी घटना की वजह से इलाके के लोग उत्तेजित हो गये और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसमें टैक्सी चालक समर भी घायल हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें