Advertisement
17 घंटे बाद युवक का शव मिला
सिलीगुड़ी : करीब 17 घंटे की लगातार कोशिश के बाद आखिरकार एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक युवक की पहचान संजय सिंह के रूप में की गई है. वह एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था. रविवार को वह महानंदा कैनाल में डूब गया था. तब से ही एनडीआरएफ की टीम […]
सिलीगुड़ी : करीब 17 घंटे की लगातार कोशिश के बाद आखिरकार एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. मृतक युवक की पहचान संजय सिंह के रूप में की गई है. वह एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था. रविवार को वह महानंदा कैनाल में डूब गया था. तब से ही एनडीआरएफ की टीम उसकी लगातार तलाश कर रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह एक स्कूटी में सवार होकर अपनी फैक्ट्री जा रहा था. उसी क्रम में एक ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें छिटककर वह महानंदा कैनाल में जा गिरा . उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. आसपास के लोग उसको तलाश करने निकले. लेकिन वह नहीं मिल सका. आखिरकार इस बात की जानकारी फांसीदेवा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस एनडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंची और तब से लेकर अब तक लगातार उसकी तलाश की जा रही थी. सोमवार शाम को संजय सिंह के शव को घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर महानंदा कैनाल से बरामद कर लिया गया. एनडीआरएफ के ऑफिसर इंचार्ज राजेश चौधरी ने बताया है कि कल से ही युवक की तलाश की जा रही थी. लगातार कोशिश के बाद उसके शव को बरामद कर पाना संभव हो सका. घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक फांसीदेवा थाना अंतर्गत भोलाजोत का रहने वाला था. पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है. ट्रक तथा उसके चालक का अब तक कोई अता-पता नहीं चल सका है. उल्लेखनीय है कि महानंदा तथा तीस्ता कैनाल में पिछले 1 महीने के दौरान चार लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement