Advertisement
मरीज के साथ आये युवकों ने डॉक्टर पर की फायरिंग
श्रीगंगानगर : जिले में में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मरीज के साथ आये कुछ युवकों ने डॉक्टर पर ही फायरिंग कर दी. जिसके बाद डॉक्टरों का एक समूह बुधवार को श्रीगंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक से मिला और ऐसे आपराधिक तत्वों पर […]
श्रीगंगानगर : जिले में में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मरीज के साथ आये कुछ युवकों ने डॉक्टर पर ही फायरिंग कर दी. जिसके बाद डॉक्टरों का एक समूह बुधवार को श्रीगंगानगर जिला पुलिस अधीक्षक से मिला और ऐसे आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि डॉक्टरों को भय मुक्त माहौल मिल सके.
मंगलवार देर रात एक व्यक्ति अपनी मां को दिखाने के लिए अस्पताल के सामने डॉक्टर के के जाखड़ के घर आया. मरीज को दिखाने के दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद होने पर मरीज के साथ आये अन्य युवकों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया.उन युवकों में से एक नए डॉक्टर पर फायरिंग कर दी और साथ आए अन्य युवकों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. गनीमत ये रही कि फायर डॉक्टर के नहीं लगा, हालांकि घटना के बाद आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. जिससे फायर करने वाले आरोपी फरार हो गए.इस सारे घटनाक्रम के बाद डॉक्टरों का एक समूह बुधवार को पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से मिला. आरोपियों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की मांग की. डॉक्टर भय मुक्त माहौल में मरीजों को देख सके. इधर जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने एक आरोपी को राउंड अप किया है. उससे पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement