पानागढ़ /पंचेत . बीरभूम जिले के मल्लारपुर कॉलेज के समक्ष नेशनल हाइवे 60 पर शनिवार की देर रात तीव्र गति से जा रही कार सड़क पर खड़े सरिया (रॉड) लदे ट्रक में पीछे से टकरा गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार एक घायल को निकाल कर रामपुरहाट महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. बाद में उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भेजा गया. इनमें उसकी अवस्था चिंताजनक बनी हुई है. मृतकों में केलियासोल प्रखंड के बांदा पूर्व पंचायत के पंसस व भाजपा युवा मोर्चा के सक्रिय सदस्य मनीष सिंह शामिल है.
डीवीसी कॉलोनी पंचेत निवासी मनीष सिंह (40), पंचेत के खैरक्यारी निवासी मिहिर गोप (42), पंचेत डैम साइड निवासी कार चालक मिंटू साव (32), नितुरिया थाना क्षेत्र के महेश नदी गांव निवासी राजेश मंडल (32) व गौतम राय (34) पंचेत से तारापीठ पूजा अर्चना करने के लिए रवाना हुए. सभी मनीष सिंह की फोर्ड फिगो कार संख्या जेएच 10 एएक्स-3919 से जा रहे थे. कार मिंटू साव चला रहा था. ये लोग प्राय: तारापीठ के समीप पहुंच चुके थे. तारापीठ से करीब 25-30 किमी पहले मल्लारपुर कॉलेज के पास रड लदा एक ट्रक खराब हो जाने के कारण सड़क पर खड़ा था. तभी जीटी रोड में टर्निंग रहने के कारण तथा कार तीब्र गति में रहने के कारण कार खड़े ट्रक के पीछे जोरदार तरीके से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना पाकर रामपुर व सिउड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत करने के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया. घटना स्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि गौतम राय गंभीर रूप से घायल थे. आनन-फानन में गौतम को समीप के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मिशन अस्पताल दुर्गापुर भेजा गया है. चारों शव का पोर्स्टमार्टम कराया गया.
देर रात मृतक मनीष सिंह के भाई सुजीत सिंह, भाजपा नेता दीनानाथ मरांडी, बांदा पूर्व पंचायत के मुखिया पति हलधर धीवर सहित अन्य मृतकों के परिजन घटना स्थल पर रवाना हुए. मृतकों के घर के महिला सदस्यों को अब तक घटना की सही जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि घटना के बाद से डीवीसी कॉलोनी, खैरक्यारी, महेश नदी सहित अन्य स्थानों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
मृतक मनीष सिंह इसी बार पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा व जीता. वह कोयला के कारोबार से भी जुड़ा था. जबकि मृतक खैरक्यारी निवासी मिहिर गोप, बंदा पूर्व के मुखिया साधना धीवर का कामकाज देखता था. डैम साइड निवासी चालक मिंटू साव अविवाहित था. जबकि महेश नदी निवासी राजेश मंडल व गौतम राय के साथ इनलोगों की मित्रता थी. गौतम राय का ससुराल पंचेत के सोनाबाद गांव में है. मृतक मनीष सिंह का एक पुत्र व एक पुत्री है जबकि खैरक्यारी निवासी मिहिर गोप का एक पुत्र व चार पुत्री है. उसकी एक पुत्री का विवाह इसी माह हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार मनीष व्यवहार कुशल व्यक्ति था.