29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी नहीं तो वोट भी नहीं

नागराकाटा : पानी नहीं तो वोट भी नहीं. जो पानी देगा उसे ही वोट मिलेगा. यह कहना है नागराकाटा ब्लॉक स्थित भगतपुर चाय बागान के क्लब लाइन के श्रमिक परिवारों का. श्रमिक परिवारों का स्पष्ट कहना है कि चुनाव के समय सभी दल मीठी-मीठी बातों से मतदाताओं को लुभाते हैं और चुनाव समाप्त होने के […]

नागराकाटा : पानी नहीं तो वोट भी नहीं. जो पानी देगा उसे ही वोट मिलेगा. यह कहना है नागराकाटा ब्लॉक स्थित भगतपुर चाय बागान के क्लब लाइन के श्रमिक परिवारों का. श्रमिक परिवारों का स्पष्ट कहना है कि चुनाव के समय सभी दल मीठी-मीठी बातों से मतदाताओं को लुभाते हैं और चुनाव समाप्त होने के बाद कभी इस ओर देखते भी नहीं हैं.
इससे पहले यहां आदिवासी विकास परिषद के नेता जॉन बारला, सुकरा मुंडा, जोसेफ मुंडा ने यहां आकर पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था. सभी अपना-अपना दल बदल कर किसी और दल में शामिल हो गये, लेकिन हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है. यहां से लगभग एक किमी दूर नंदू मोड़ पैदल जाकर पानी लाना पड़ता है. ज्यादातर लोग मैना नदी के निकट से निकले झरना से पानी लाते हैं. वहीं पर लोग स्नान करते हैं, कपड़ा धोते हैं जिसके कारण पानी मैला हो जाता है.
स्थानीय महिला श्रमिकों का कहना है कि हमलोग झरने का पानी पीने के लिए बाध्य हैं. जिसके घर में कुआं है वहां से पानी लाने के लिए मासिक 200 रुपये देने पड़ते हैं. कभी-कभी पास ही के भगतपुर चाय बागान में काम होते समय श्रमिकों के लिए लाया गया पानी टंकी से पानी भरा करते हैं, लेकिन यह भी रोज नहीं होता. प्रतिदिन घर का सारा काम छोड़कर पानी के पीछे दौड़ना पड़ता है जिससे समय की काफी बरबादी होती है.
क्लब लाइन के एक युवा विशाल उरांव ने कहा कि पंचायत चुनाव आने में और एक महीना बाकी है. जो दल हमारी पानी की समस्या दूर करेगा उसी को हमलोग वोट देंगे. इससे आगे कई नेता यहां आकर आश्वासन दे गये लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ. एक महिला रंजीता उरांव ने कहा कि यहां केवल पानी की समस्या नहीं है. अन्य बहुत सी समस्या भी हैं. यहां पर आज तक रास्ता नहीं है. नेता चुनाव के समय आकर सारी समस्या दूर करने का झूठे आश्वासन देते हैं. इसलिए हमलोगों ने मिलकर यह निर्णय किया है कि हमें जो पानी उपलब्ध करायेगा, उसे ही हमलोग वोट देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें