बालूरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट थाने की भाटापाड़ा पंचायत के हालदारपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में लगे पार्टी के झंडों और फेस्टून को फाड़ दिये जाने से माहौल तनावपूर्ण हो उठा. ऐसा करने का आरोप भाजपा पर लगाया गया है. खबर पाकर बालूरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. भाजपा ने आरोपों से इनकार करते हुए इसके लिए तृणमूल के गुटीय विवाद को जिम्मेदार ठहराया है.
हालदारपाड़ा ग्राम संसद सीट से तृणमूल प्रत्याशी गौरांग हालदार हैं. शुक्रवार रात 12 बजे तक इस चुनाव कार्यालय में स्थानीय पार्टी नेतृत्व की बैठक हुई. सुबह लोगों ने देखा कि चुनाव कार्यालय का झंडा, फेस्टून फटा हुआ है. कई झंडे खोलकर पास के जंगल में फेंक दिये गये थे. यह खबर फैलते ही इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो उठा. बालूरघाट थाना पुलिस को भी इसकी खबर दी गई. तृणमूल युवा कांग्रेस के भाटपाड़ा अंचल कमेटी के अध्यक्ष नेपाल चौधरी ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया है. वहीं भाजपा के जिला सचिव शुभेन्दु सरकार ने कहा कि उनकी पार्टी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. यह तृणमूल के आपसी झगड़े के चलते हुआ है.