घर के मालिक ने लाठी से तेंदुए को भगाया
मालबाजार. एक तेंदुआ शाम के समय बकरी के लालच में स्थानीय किसान के घर में जा घुसा. उस वक्त घर के मालिक घबराये नहीं और उन्होंने हिम्मत से काम ली.
घर में रखी लाठी से उन्होंने तेंदुए को मारा, जिसके बाद तेंदुए ने वहां से भागकर पड़ोसी के घर की बकरियों पर हमला बोल दिया. गुरुवार की शाम को माल प्रखंड अंतर्गत क्रांति बाजार के बैरागीपाड़ा में घटी इस घटना से सनसनी है. जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने पड़ोस के घर में रह रही दो बकरियों को मार डाला.
उसके बाद वह एक बकरी को लेकर भाग गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इलाके में पिंजड़ा लगाने की मांग की है. वहीं वन विभाग की तरफ से इस बारे में विचार करने का आश्वासन दिया गया है. वन विभाग के सूत्र के अनुसार, तेंदुए के हमले से प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा.
बैरागीपाड़ा में कुछ दिनों से तेंदुए का खौफ छाया हुआ था. स्थानीय निवासी और पेशे से वैन चालक मकबूल हुसैन अपने कमरे में सो रहे थे. बगल वाले कमरे में उनका बेटा रफीकुल और चार साल का उसका भाई खेल रहे थे.
उनकी पत्नी रुकिया बेगम और बहू पिंकी बेगम रसोईघर में व्यस्त थी. अचानक मकबुल हुसैन के कान में बकरियों की चिल्लाने की आवाज पहुंची तो उन्होंने देखा कि बकरी के सामने एक तेंदुआ घात लगाये खड़ा है. उस समय मकबुल हालांकि भयभीत नहीं हुए और उन्होंने कमरे में रखे एक डंडे से तेंदुए को दे मारा.
इस अप्रत्याशित हमले से घबराकर तेंदुआ दरवाजे से बाहर निकल भागा. तेंदुआ मकबुल हुसैन की बकरियों का शिकार नहीं कर सका, लेकिन उसने पड़ोस में रहने वाले और पेशे से दिहाड़ी मजदूर बातासु राय की दो बकरियों को मार डाला.
उसके बाद वह एक मरी हुई बकरी को लेकर भाग गया. शुक्रवार की सुबह बातासु राय ने अपने घर के आंगन में मरी हुई बकरी को पड़े हुए देखा. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से यह तेंदुआ गांव की बकरियों को मार कर ले जा रहा था. गुरुवार की शाम को भी इसी तरह की घटना घटी. लोगों को आशंका है कि तेंदुए के हमले में उनके छोटे-छोटे बच्चों की भी जान जा सकती है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही इलाके में पिंजड़ा लगाने का अनुरोध किया है. जानकारी मिलने पर वन विभाग के आपालचंद रेंज के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. रेंजर सुदीप सरकार ने बताया कि जिनकी बकरियां मरी हैं, उन्हें मुआवजा दिया जायेगा. हालात पर नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ी तो इलाके में पिंजड़ा भी लगाया जायेगा.