Advertisement
आनंदविहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह ने मचाया तांडव
सभी रायगंज अस्पताल में भर्ती रायगंज : दिल्ली से आने वाली आनंदविहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये तीन यात्री. इस घटना के बाद एक बार फिर ट्रेनों में यात्री सुरक्षा का मसला सामने आ गया है. लूटपाट के शिकार यात्रियों के नाम हैं, श्यामल दास, सुदाम दास और विश्वजित कुमार. श्यामल […]
सभी रायगंज अस्पताल में भर्ती
रायगंज : दिल्ली से आने वाली आनंदविहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये तीन यात्री. इस घटना के बाद एक बार फिर ट्रेनों में यात्री सुरक्षा का मसला सामने आ गया है. लूटपाट के शिकार यात्रियों के नाम हैं, श्यामल दास, सुदाम दास और विश्वजित कुमार. श्यामल दास और विश्वजित कुमार बिहार के बारसोई के पांचपीर इलाके के निवासी हैं. वहीं, सुदाम दास रायगंज के हलालपुर इलाके के निवासी हैं.
ये तीनों दिल्ली के समयपुर की बादली में प्लास्टिक के बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं. सूत्र के अनुसार तीनों से अपराधियों ने 6000 रुपए के हिसाब से कुल 18 हजार रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन और कपड़े लूटे हैं. रायगंज जीआरपी थाना मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के रोज दिल्ली-राधिकापुर आनंदविहार ट्रेन जब रायगंज स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने तीनों को बेहोशी की हालत में देखा जिसके बाद इसकी सूचना जीआरपी को दी गयी. जीआरपी ने तीनों को ट्रेन से उतारकर रायगंज सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल भिजवाया.
तीनों में से बेहतर हालत में रहे श्याम दास ने बताया कि दिल्ली से जब वे तीनों लौट रहे थे उसी समय किसी ने उन्हें अन्नानास के शर्बत में नशे की दवा खिला दी जिसे बाद उनका सबकुछ लूट लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement