सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर में एक गैर-सरकारी टेलिकॉम कंपनी द्वारा 04जी स्पेक्ट्रम केबल बिछाने को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में हुए अढ़ाई करोड़ के घोटाले के खुलासे के बाद से ही मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है.
निगम परिसर में धरना, विरोध प्रदर्शन व अन्य आंदोलन का दौर लगातार जारी है, जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा.
युवा कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस व डीवाईएफआई के बाद अब वाम पार्षदों ने मेयर पर दबाव बढ़ाना शुरु कर दिया. निगम में विरोधी दल के नेता मुंशी नुरुल इस्लाम के नेतृत्व में वाम पार्षदों ने मेयर गंगोत्री दत्ता को मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मामले में लिप्त एमआईसी, पार्षद व कंपनी के खिलाफ अब तक एफआईआर न किये जाने समेत अन्य कई संबंधित सवाल मेयर पर दागे, जिनका सीधे तरीके से जवाब देने में मेयर बचती दिखी. इस दौरान दिलीप सिंह, दिपायन राय, शालिनी डालमिया, अमरनाथ सिंह समेत सभी वाम पार्षद मौजूद थे.