मालदा: पूरा गांव बिजली सेवा से वंचित है. बावजूद इसके ज्यादातर घरों में बिजली बिल आने की शिकायत मिली है. जिससे ग्रामीण परेशान है. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह आठ बजे से ओल्ड मालदा थाना के मुचिया ग्राम पंचायत के मनोरहपुर मोड़ पर मालदा-नालागोला सड़क अवरोध कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली के पोल तो लगाये गये हैं, लेकिन बिजली की आपूर्ति अभी तक नहीं की गयी है. कई घरों में मीटर भी बिठाये गये, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया. बिजली नहीं रहने के बावजूद विगत दो-तीन महीने से गांव के ज्यादातर घरों में बिजली के बिल भेजे जा रहे है.
उन्होंने कहा कि पंचायत व ब्लॉक प्रशासन को अवगत कराये जाने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. इसलिए उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाया है. मनोहरपुर गांव के निवासी दिलीप हलदर, सुशील हलदर, सुलेखा मंडल, आसारू मंडल ने कहा कि इस गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं.
चुनाव के पहले बिजली विभाग के कर्मचारी आकर कई घरों में बिजली का मीटर लगा गए थे, लेकिन अभी तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि बिजली कार्यालय मनोहरपुर गांव से काफी दूर है. कई बार वे वहां गये, लेकिन कार्यालय बंद रहने के कारण उन्हें वापस लौट कर आना पड़ा. जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा