Advertisement
यात्री को चाकू मार किया घायल
मालदा : चलती ट्रेन में एक यात्री को चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी करने की घटना घटी है. इस घटना के सामने आने के बाद ही ट्रेन की उस बोगी के यात्रियों में सनसनी है. वहीं, जख्मी यात्री रंजीत पाठक (25) को जीआरपी ने मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके अलावा उसने […]
मालदा : चलती ट्रेन में एक यात्री को चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी करने की घटना घटी है. इस घटना के सामने आने के बाद ही ट्रेन की उस बोगी के यात्रियों में सनसनी है. वहीं, जख्मी यात्री रंजीत पाठक (25) को जीआरपी ने मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसके अलावा उसने ट्रेन के उस कम्पार्टमेंट के कई यात्रियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. खबर लिखे जाने तक इन यात्रियों से पूछताछ चल रही थी. हालांकि इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. रेल पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रंजीत पाठक बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस से असम के काईतोमापाड़ा स्थित अपने घर लौट रहे थे. ट्रेन फरक्का में प्रवेश करने वाली थी. उसी समय रंजीत पाठक शौच के लिए टॉयलेट गये तो वहां अन्य सहयात्रियों के साथ उनकी कहासुनी हो गयी.
आरोप है कि उसी समय किसी यात्री ने उन पर चाकू से वार कर दिया. रंजीत पाठक के चिल्लाने पर कम्पार्टमेंट के अन्य यात्री जब शौचालय के करीब पहुंचे तो वहां उन्होंने रंजीत को पड़े हुए देखा. उनके पेट में चाकू घुसा हुआ था. उसके बाद जीआरपी ने उन्हें गंभीर हालत में पहले रेलवे अस्पताल और फिर मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी ने बताया कि चाकू मारने की वजह का पता नहीं चल सका है. मामले की छानबीन की जा रही है.
जीआरपी ने कम्पार्टमेंट के कई यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. वहीं, रंजीत पाठक का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement