मालदा : मंगलवार को दोपहर 3.40 बजे मुख्यमंत्री मालदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक के लिए पहुंची. उनके साथ नगर विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, गृह सचिव अत्री भट्टाचार्य, मुख्य सचिव मलय दे, डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ सहित कई मंत्री सहित प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन डॉक्टरों से दिन में कम से कम दो घंटे के लिए मरीजों का इलाज करने का निर्देश दिया.
Advertisement
प्रशासनिक बैठक में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने पर जोर
मालदा : मंगलवार को दोपहर 3.40 बजे मुख्यमंत्री मालदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक के लिए पहुंची. उनके साथ नगर विकास मंत्री फिरहाद हाकिम, गृह सचिव अत्री भट्टाचार्य, मुख्य सचिव मलय दे, डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ सहित कई मंत्री सहित प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन […]
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक के प्रारंभ में जिला अधिकारी कौशिक भट्टाचार्य से डेंगू की रोकथाम के लिए किये गये कार्यों के बारे में पूछा. इसपर उन्होंने जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की साफ-सफाई के लिए इंगलिशबाजार नगरपालिका को तीन शिफ्ट में 50 कर्मचारी नियुक्त करने की सलाह दी. मेडिकल कॉलेज की दीवार की ऊंचाई बढ़ाकर धूल-मिट्टी से बचाने का प्रिंसिपल डॉ अमित दां को निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस सिराज को चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के विकास का निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान चांचल अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन के पद पर जिला अधिकारी कौशिक भट्टाचार्य को नियुक्त किया. मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए भी सौगात बांटे. उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड में ऋ ण सीमा 30 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने की मांग की.
उन्होंने बताया कि कालियाचक 3 एवं हरिश्चंद्रपुर 1 नंबर ब्लॉक में दो सहकारी बैंक बनाने एवं 17 ग्राम पंचायत इलाकों में बैंकों की स्थापना करने की योजना के बारे में बताया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का काम पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने गौड़बंग विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की अपील पर कोलकाता में मालदा भवन के निर्माण के लिए नगर विकास मंत्री को निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement