जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों का तांता
Advertisement
सिलीगुड़ी : महाशिवरात्रि : हर-हर महादेव से गूंजा सिलीगुड़ी शहर
जलाभिषेक के लिए लगा भक्तों का तांता सिलीगुड़ी : महाशिवरात्रि पर बुधवार को सिलीगुड़ी के समस्त शिवालयों में हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोल बम… के जयकारों से गूंजायेमान रहा. शिवालयों में दिनभर आस्था की भीड़ उमड़ी रही और जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. आज प्राय: हर उम्र के लोगों खासकर महिलाएं […]
सिलीगुड़ी : महाशिवरात्रि पर बुधवार को सिलीगुड़ी के समस्त शिवालयों में हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोल बम… के जयकारों से गूंजायेमान रहा. शिवालयों में दिनभर आस्था की भीड़ उमड़ी रही और जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. आज प्राय: हर उम्र के लोगों खासकर महिलाएं व युवतियां शिव-पार्वती का आराधना कर दिनभर निर्जला व्रत भी रहीं. रात को शिव-पार्वती का विवाहोत्सव मनाकर व्रतधारियों ने प्रसाद ग्रहण किया. विवाहिताओं ने अपने पूरे परिवार के दीर्घायु और घर में सुख-शांति-वैभव के लिए उपवास किये. वहीं, कुंआरी कन्याएं भी अपने पसंद का वर पाने और जल्द विवाह के लिए दिनभर निर्जला रहीं.
भोले की निकली बारात
सिलीगुड़ी में पांच नंबर वार्ड में रात को भोले भंडारी की बारात निकाली गयी और शिव-पार्वती का हर्षोल्लास के साथ विवाहोत्सव मनाया गया. दूल्हे बने भोले भंडारी के बारात में भूत-प्रेत, बेताल, कंकाल, दैत्यों की सेना के अलावा सभी देवी-देवताओं की सजीव व अलौकिक झांकी आकर्षण का केंद्र थी. समाजसेवी गुड्डू सिंह के अगुवायी में बारात वार्ड के गंगानगर स्थित झंडेवाला हनुमान मंदिर से शुरु हुई जो पूरे वार्ड का परिक्रमा की और पंचदेव मंदिर में पहुंचकर विवाहोत्सव में तब्दील हो गयी.
दूल्हा भोले (कमलेश साह) और दुल्हन पार्वती का रुप धारन किये प्रताप सिंह उर्फ दिवेश का पूरे विधि-विधान के साथ विवाह किया गया. इस दौरान दुल्हन पक्ष वालों की ओर से विकास साह, प्रदीप महतो, मनोज गुप्ता व समस्त पार्वती परिवार ने दूल्हा पक्षवालों गुड्डू सिंह, बबलू पोदार, सियाराम यादव, मनोज मिश्रा व समस्त बारातियों की पूरे सिद्दत के साथ खातिरदारी की. पार्वती के विदायी समारोह के बाद बारात वापस झंडेवाला हनुमान मंदिर पहुंची.
चार नंबर वार्ड में निकली कलशयात्रा
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिलीगुड़ी के 4 नंबर वार्ड स्थित शिवा शक्ति मंदिर कमेटी की ओर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान हर-हर महादेव जय श्री राम के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई मुख्य सड़कों का परिक्रमा करते हुए महानंदा घाट पहुंची. कलशयात्रा में भाग लेने वाली महिलाएं महानंदा नदी से कलश में जल भर कर वापस मंदिर के लिये रवाना हुई. मंदिर परिसर में कमेटी के ओर से भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.
मानव उत्थान सेवा समिति ने मनायी शिवरात्रि
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सैनिकपुरी ग्राम सेवा समिति भवन में एक दिवसीय सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन महात्मा अंकित बाई की देखरेख में हुआ. इस अवसर पर महात्मा अंकित बाई ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि शिव पूजन से पहले हमें शिव तत्व को जानने का प्रयास करना चाहिए. शिव तत्व हमारे शरीर में विराजमान है उस प्राण शक्ति व आत्मातत्व को जानना सदगुरु के चरण में रह कर ही संभव है.
इनके बाद महात्मा तारकेश्वरनंद, महात्मा सुधर्म बाई ने अपना ओजस्वी प्रवचन रखा. इस समारोह में कर्नल डीसी राई व प्राचार्य मेघनाथ छेत्री ने भी विचार व्यक्त किये. समारोह में मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर एचके शर्मा ने समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की. सचिन खाती व ग्रुप के नेतृत्व में नाटक भी पेश किया गया. गोविंद छेत्री ने स्वागत भाषण दिया. वीणा सिंह, उर्मिल छेत्री, सूरज योंजन, आश्विन राई ने सुमधुर स्वर में भजन गाकर सबका मन मोह लिया. धन्यवाद ज्ञापन मचेंद्र तमांग ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement