तृणमूल के एक गुट पर लगा धांधली का आरोप
Advertisement
एनजेपी थाने का घेराव आक्रोश. फूलबाड़ी-एक नंबर ग्राम पंचायत में जमीन विवाद फिर चरम पर
तृणमूल के एक गुट पर लगा धांधली का आरोप लोगों के घरों में घुस कर डराया-धमकाया सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में जमीन विवाद फिर से एक बार चरम पर है. तृणमूल के ही एक गुट द्वारा सताये इलाकावासियों ने एक दबंग तृणमूल नेता मुहम्मद आहिद उर्फ चुटकी तथा उनके साथियों की गिरफ्तारी […]
लोगों के घरों में घुस कर डराया-धमकाया
सिलीगुड़ी : फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में जमीन विवाद फिर से एक बार चरम पर है. तृणमूल के ही एक गुट द्वारा सताये इलाकावासियों ने एक दबंग तृणमूल नेता मुहम्मद आहिद उर्फ चुटकी तथा उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है. बुधवार सुबह से ही इलाके की महिलाओं ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन शुरू किया. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शिवरात्रि की पूजा अर्चना करने के खिलाफ धौंस देने की वजह से इलाकाई लोगों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है.
उल्लेखनीय है कि फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में जमीन विवाद काफी पुराना है. यहां राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुयी है. तृणमूल नेता मुहम्मद आहिद उर्फ चुटकी व उसके साथी मंटू बर्मन,दीपंकर पाल,साधन दास,बापी घोष आदि पर इलाके की जमीन जबरन हथिया कर बेचने का आरोप लगातार लगता रहा है. वहीं फूलबाड़ी-1 नंबर पंचायत प्रधान तपन सिंह ने इसका काफी विरोध भी किया है.
थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने से लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव को भी अवगत कराया. फिर भी इलाके में जमीन विवाद चरम पर है. मिली जानकारी के अनुसार इलाके से होकर बहने वाली जोरापानी नदी के किनारे वर्षों पहले श्रीराम कॉलोनी बन कर तैसर हुआ. इस कॉलोनी को बसाने के पीछे भी लंबी कहानी है. इस जमीन पर भी इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों का कब्जा था. रूपए के लेनदेन पर यहां बस्ती बसायी गयी है.
अब इलाके की खाली जमीन पर कुछ लोगों की नजर है. इलाकाई लोगों का आरोप है कि इन जमीनों को हथियाने के लिए तृणमूल नेता मुहम्द आहिद उर्फ चुटकी व उसका दल लगा हुआ है. आरोप है कि मंगलवार देर रात को चुटकी के लोगों ने इलाकाई लोगों के घर-घर घुसकर धमकी दी है.
पूजा में बाधा का आरोप
बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने का घेराव करने पहुंचीं इलाके की महिलाओं में से रंजना प्रसाद, सीमा दास व अन्य ने बताया कि उन लोगों ने इलाके की खाली पड़ी एक जमीन पर शिवरात्रि की पूजा अर्चना करने की तैयारी की थी. मंगलवार रात पूजा की तैयारी शुरू की गयी थी. उसी समय चुटकी के कुछ लोग वहां आ धमके और सब कुछ तीतर-बीतर कर दिया. इसके बाद देर रात घरों में घुस कर धमकाया. उस दौरान कई बार पुलिस को जानकारी दी गयी,
लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. उसके बाद ही उसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. चुटकी और उसके साथी इलाके में लगातार तांडव मचाते हैं, जबकि पुलिस भी उनके खिलाफ कार्यवायी नहीं करती है. इस संबंध में पंचायत प्रधान तपन सिंह ने बताया कि इलाके में जमीन विवाद काफी पुराना है. विवाद को लेकर एक बार भारी झड़प भी हुई थी. उनकी ओर से थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. साथ ही मंत्री को भी घटना से अवगत कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement