25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में पहाड़ फिर होगा गुलजार, स्थिति अब सामान्य

होटलों में लगातार बुकिंग जारी, पर्यटक ले रहे खोज-खबर दार्जिलिंग : पिछले दिनों 104 दिन के पहाड़ बंद से पहाड़ वासियों सहित विभिन्न कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ. उसकी भरपाइ की उम्मीद में पहाड़वासी अगामी पर्यटन मौसम की तैयारी में अभी से जुट गये हैं. पहाड़ अब काफी हद तक सामान्य है. इससे पर्यटकों में […]

होटलों में लगातार बुकिंग जारी, पर्यटक ले रहे खोज-खबर

दार्जिलिंग : पिछले दिनों 104 दिन के पहाड़ बंद से पहाड़ वासियों सहित विभिन्न कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ. उसकी भरपाइ की उम्मीद में पहाड़वासी अगामी पर्यटन मौसम की तैयारी में अभी से जुट गये हैं. पहाड़ अब काफी हद तक सामान्य है. इससे पर्यटकों में भी खासा उत्साह है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इसबार के पहाड़ सफर से पर्यटकों का भरोसा लौटा है. लोगों ने बुकिंग भी शुरू कर दी है.
अप्रैल से लेकर मई महीने तक उत्तर बंगाल को आने वाली सभी ट्रेनों में लगभग तमाम सीटों की बुकिंग हो चुकी है. पदातिक एक्सप्रेस हो या दार्जिलिंग मेल किसी भी ट्रेन में उस समय के लिए अब टिकट नहीं है. साथ ही पहाड़ के होटलों की 40 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. इसे लेकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की उम्मीद फिर से जागी है.
उनलोगों का कहना है कि इसबार स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही दार्जिलिंग अपने पुराने स्वरूप में लौट आयेगा. मुख्यत: 15 अप्रैल से पहाड़ पर पर्यटकों का आना प्रारंभ हो जायेगा. यह भीड़ मई महीने से लेकर 15 जून तक रहती है. उस दौरान दार्जिलिंग के सुहाने मौसम का लुफ्त उठाने देश विदेश से सैलानियों की भारी भीड़ जुटती है. पर्यटन विभाग सूत्रों से पता चला है कि इस साल दार्जिलिंग व कालिम्पोंग में पर्यटकों की कितनी भीड़ जुटने वाली है, यह होटलों में चल रहे बुकिंग से ही पता चल रहा है.
पिछले साल जून महीने की 8 तारीख को पहाड़ पर हिंसात्मक आन्दोलन शुरू हुआ था. 104 दिनों के लगातार बंद एवं आगजनी से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से टूट गया था. उस दौरान पहाड़ पर उपस्थित भारी तादाद में पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. लेकिन राज्य सरकार व पहाड़ की विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रयास से धीरे-धीरे पहाड़ की परिस्थिति सामान्य हुई है. इससे पर्यटकों का भरोसा लौटा है. दार्जिलिंग होटल ऑनर्स एसोसिएसन के सचिव विजय खन्ना का कहना है कि जिस तरह से बुकिंग चल रही है
उससे लगता है कि जून महीने तक पहाड़ पर पर्यटक काफी संख्या में आयेंगे. एक पर्यटन व्यवसायी ने बताया कि काफी दिनों से पर्यटक पहाड़ की स्थिति के बारे में जानने के लिए फोन कर रहे है. वे लोग पहाड़ पर आने के लिए उत्साहित है. उनका कहना है कि कुछदिनों पहले मुख्यमंत्री के पहाड़ आने से पर्यटन व्यवसाय को बल मिला है. फिलहाल पहाड़ वासी गर्मी के मौसम की बाट जोह रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें