Advertisement
दार्जिलिंग मेल को अलीपुरद्वार तक बढ़ाने का नहीं है प्रस्ताव
सुलझाया विवाद. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कर दिया स्पष्ट जंगल से होकर जाने में काफी समय होगा जाया पूर्वी सीमांत रेलवे की भी लेनी होगी सहमति सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग मेल विवाद पर रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर साफ कर दिया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव से जारी विज्ञप्ति में साफ कहा गया है कि […]
सुलझाया विवाद. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कर दिया स्पष्ट
जंगल से होकर जाने में काफी समय होगा जाया
पूर्वी सीमांत रेलवे की भी लेनी होगी सहमति
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग मेल विवाद पर रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर साफ कर दिया है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव से जारी विज्ञप्ति में साफ कहा गया है कि दार्जिलिंग मेल को अलीपुरद्वार तक बढ़ाने के संबंध में रेलवे ने कोई निर्णय नहीं लिया है. दार्जिलिंग मेल ट्रेन को अलीपुरद्वार तक ले जाने की खबर से पिछले कई दिनों से सिलीगुड़ी व जलपाईगुड़ी के बीच तनातनी काफी बढ़ गयी है. विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संस्थाओं ने इसका विरोध करते हुए रेलवे प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.
न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता के सियालदह स्टेशन के बीच दौड़ने वाली दार्जिलिंग मेल एक्सप्रेस ट्रेन का सिलीगुड़ी शहर के साथ पुराना इतिहास है. यह ट्रेन विश्व धरोहर दार्जिलिंग हिमालयान रेलवे (डीएचआर) की खिलौना गाड़ी की लिंक ट्रेन है. पिछले कई दिनों से दार्जिलिंग मेल को अलीपुरद्वार तक बढ़ाने की खबर ने विवाद है. सोमवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव से इस विवादास्पद प्रसंग पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सबकुछ साफ कर दिया है. जारी विज्ञप्ति में जन संपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि दार्जिलिंग मेल को अलीपुरद्वार तक बढ़ाने को लेकर रेलवे प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया है.
बल्कि इस ट्रेन का अपना इतिहास है. साथ ही यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पूर्वी सीमांत रेलवे के अंतर्गत सियालदह के बीच दौड़ती है. इस ट्रेन को अलीपुरद्वार तक बढ़ाने के लिए पूर्वी सीमांत रेलवे की सहमति भी आवश्यक होगी. ट्रेन को अलीपुरद्वार तक बढ़ाने के लिए सियालदह पहुंचने व वहां से रवाना होने की समय सारणी में भी बदलाव करना होगा.
इसके अतिरिक्त न्यू जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन के रास्ते अलीपुरद्वार तक लाने में कठिनाई भी है. यह लाइन जंगल के बीच से होकर गुजरती है. इस लाइन में कई जगह हाथियों का कोरीडोर है. जिसकी वजह से गतिसीमा काफी कम निर्धारित की गयी है. इतने कम स्पीड में दार्जिलिंग मेल को अलीपुरद्वार तक पहुंचने में काफी समय जाया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement