Advertisement
विनोदन पार्क में घटिया निर्माण देख बिफरे मंत्री
काम का मुआयना करने बागडोगरा पहुंचे मंत्री बूढ़ी बालासन पर बना लोहे का जर्जर ब्रिज भी देखा बागडोगरा. बागडोगरा के रूपसिंह जोत विनोदन पार्क में घटिया स्तर के कामकाज व ढीले रवैये को देखकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष बिफर गये. रविवार को मंत्री ने कोलकाता से लौटकर बागडोगरा के अशोक नगर में एक […]
काम का मुआयना करने बागडोगरा पहुंचे मंत्री
बूढ़ी बालासन पर बना लोहे का जर्जर ब्रिज भी देखा
बागडोगरा. बागडोगरा के रूपसिंह जोत विनोदन पार्क में घटिया स्तर के कामकाज व ढीले रवैये को देखकर उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष बिफर गये. रविवार को मंत्री ने कोलकाता से लौटकर बागडोगरा के अशोक नगर में एक फुटब्रिज का भी मुआयना किया. फुटब्रिज का 2012 साल में तत्कालीन विभागीय मंत्री गौतम देव ने निर्माण करवाया था. देखरेख के अभाव में बूढ़ी बालासन नदी पर बना यह ब्रिज अब जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. इलाकावासियों ने मंत्री से फुटब्रिज की मरम्मत और दोनों किनारों पर तटबंध देकर नदी के कटाव को रोकने की मांग उठाई. मंत्री ने इसपर आश्वासन देते हुए कहा कि 17 या 18 फरवरी को विभागीय इंजीनियरों को भेजकर मुआयना करवायेंगे.
उन्होंने इलाकावासियों को बालासन नदी में केले के पौधे सहित अन्य कचरा फेंककर प्रदूषित नहीं करने के बारे में भी समझाया. फुटब्रिज के परिदर्शन के बाद मंत्री रूपसिंह जोत विनोदन पार्क पहुंचे. उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से बूढ़ी बालासन नदी के किनारे इस पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है. नदी का तटबंध निर्माण, सड़क इत्यादि काम के लिए पहले चरण में 92 लाख रुपए अनुमोदित हुए हैं. इसके बाद दूसरे चरण में 32 लाख रुपए अनुमोदित हुए हैं.
लेकिन पार्क में पहुंचकर घटिया स्तर का काम देखकर मंत्री बिफर पड़े. अभी पार्क का निर्माण कार्य भी समाप्त नहीं हुआ है, जबकि वहां पर लगी तार की जाली की बाड़ टूटने लगी है. पार्क में मिस्त्री को टूटा हुआ टाली लगाते देख मंत्री ने गुस्सा जाहिर करते हुए ठेकेदार को शो-कॉज करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व महकमा परिषद में से किसी को पार्क के देखरेख का जिम्मा दिया जायेगा. उनसे बागडोगरा इलाके में महासड़क निर्माण कार्य में विस्थापित व्यवसायियों के पुनर्वास के बारे में पूछा गया. इसपर मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट मोड़ संलग्न अयप्पा मंदिर के पास सरकारी जमीन पर मार्केट कॉमप्लेक्स के निर्माण करवाने की एसजेडीए की योजना है. इसका एक हिस्सा एसजेडीए एवं दूसरा हिस्सा उत्तर बंगाल विकास विभाग द्वारा निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए थोड़ा समय लग रहा है. मंत्री के साथ इस मुआयने में स्थानीय तृणमूल नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement