सफलता. डुआर्स में मानव तस्कर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े चार तस्कर, दो किशोर मुक्त
सफलता. डुआर्स में मानव तस्कर गिरोह का हुआ पर्दाफाश दोनों को ट्रेन से दिल्ली भेजने की थी योजना किशोरों को क्वार्टर में बंदी बना कर रखा था जलपाईगुड़ी : बंद चाय बागानों से गरीब व असहाय परिवारों के बच्चों व लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर तस्करी किये जाने की घटना पहले भी घटी है. […]
दोनों को ट्रेन से दिल्ली भेजने की थी योजना
किशोरों को क्वार्टर में बंदी बना कर रखा था
जलपाईगुड़ी : बंद चाय बागानों से गरीब व असहाय परिवारों के बच्चों व लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर तस्करी किये जाने की घटना पहले भी घटी है. लेकिन इस बार अच्छे खासे चाय बागानों के बच्चों को भी प्रलोभन देकर अन्य राज्यों में तस्करी में सक्रिय एक गिरोह का पर्दाफाश बानरहाट थाना पुलिस ने किया है. डुवार्स के बानरहाट थानांतर्गत मोगलकाटा चाय बागान से दो किशोरों को तस्करी किये जाने के पहले ही पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के चंगुल से मुक्त कराने के अलावा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस सूत्र का कहना है कि चाय बागानों के श्रमिक मानव तस्करों के जाल में आसानी से फंस जाते हैं. अपने बच्चों को कहीं अन्यत्र भेजने के पूर्व पुलिस को सूचित भी नहीं करते. जब तस्करी का पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है.
उल्लेखनीय है कि मोगलकाटा चाय बागान जलपाईगुड़ी शहर से करीब 54 किमी दूर है. इसी चाय बागान के एक श्रमिक क्वार्टर में दोनों किशोरों को बाहर भेजने के लिये रखा गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद बानरहाट थाना पुलिस ने सोमवार को तड़के बागान के चार नंबर श्रमिक लाइन के क्वार्टर में छापेमारी कर वहां से दोनों किशोरों को मुक्त कराया. इन दोनों की उम्र 15 साल के करीब है. ये दोनों अलीपुरद्वार के कुमारग्राम प्रखंड अंतर्गत संकोश चाय बागान के निवासी हैं. क्वार्टर से पुलिस ने सरस्वती गोप के अलावा संकोश चाय बागान के अनूप महाली, वीरपाड़ा के सिंहानिया चाय बागान के मनोज खड़िया और उत्तर प्रदेश के निवासी पवन भाटी को गिरफ्तार किया है. बानरहाट थाना के ओसी विपुल सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को अदालत के लिये चालान किया गया है. उन्हें आज अदालत में पेशी के लिये भेजा जायेगा.
पुलिस सूत्र के अनुसार सोमवार को तड़के ही दोनों किशोरों को वाहन से मोगलकाटा चाय बागान ले आया गया था. उन्हें सरस्वती गोप के क्वार्टर में रखा गया था. उन्हें खाना खिलाकर आज ही दोपहर बाद दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. वहां से दोनों को एजेंटों के मार्फत जम्मू-कश्मीर भेजने की योजना थी. दोनों किशोरों ने बताया है कि उन दोनों ने सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके पिता संकोश चाय बागान में श्रमिक हैं. नौकरी दिलाने के लिये उनके पिता को बताकर ही ये लोग उन्हें दिल्ली ले जा रहे थे. वहीं, पुलिस की पूछताछ में बताया कि सरस्वती गोप के क्वार्टर को उनका समूह डुवार्स के मिडल प्वाइंट के रुप में इस्तेमाल करता है. यहां बच्चों और किशोर किशोरियों को रखकर बाहर भेजा जाता है.
बताया गया कि संकोश चाय बागान के अनूप महाली स्थानीय एजेंट के बतौर काम करते हुए गरीब परिवारों के साथ संपर्क रखते थे. उसके बाद प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि की हैसियत से उत्तर प्रदेश के पवन भाटी डुवार्स चले आये. उसी के माध्यम से यहां के किशोर किशोरियों को अन्य राज्यों को भेजा जाता था. पवन भाटी के अनुसार अनूप महाली, सरस्वती गोप, सिंघानिया चाय बागान के मनोज खड़िया स्थानीय एजेंट के रुप में ही काम करते थे. इन्हें 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक मिलते थे. वहीं, प्लेसमेंट एजेंसी के दलाल के रुप में पवन भाटी को एक लाख रुपए मिलते हैं. वहीं, दोनों किशोरों के परिवार वालों को कुछ रुपए देकर ही उन्हें ले जाया जा रहा था.
क्या कहते हैं एसपी
उधर, जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि पुलिस ने प्रशासन संयुक्त रुप से बाल व किशोर तस्करी की रोकथाम के लिये चाय बागानों में जागरुकता प्रचार कर रही है. इसमें कई स्वयंसेवी संगठन भी मदद कर रहे हैं. शुरु में अभिभावक पुलिस से किसी तरह की जानकारी नहीं लेते. बाद में तस्करी होने के बाद स्थिति नियंत्रण के बाहर चली जाती है. तब मामला पुलिस के पास आता है. वर्तमान सफलता विभिन्न थानों को सतर्क करने के जरिये मिली है.
क्या कहना है जिलाधिकारी का
वहीं, जिलाधिकारी रचना भगत ने बताया कि प्रशासन ने जिले के बंद व रुग्ण 19 चाय बागानों में मशरुम व कई अन्य तरह की रोजगारोन्मुखी परियोजनाओं को सफलता के साथ लागू किया गया है. लेकिन अच्छी खासी हालत में चल रहे चाय बागानों में इस तरह की मानव तस्करी की घटना नयी है. इसके लिये जलपाईगुड़ी जिले की ग्राम पंचायतों को खोज-खबर रखने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement