21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गयेरकाटा में पिकनिक पर गये पंचायत सदस्य से मारपीट

स्थानीय लोगों ने किया विरोध, की जमकर पिटाई गयेरकाटा : पिकनिक के दौरान छिड़े विवाद को लेकर एक ग्राम पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की गई. यह घटना गयेरकाटा क्षेत्र के मधुबनी नेचर पार्क संलग्न इलाके में घटी है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव कायम है. मारपीट में जख्मी बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के […]

स्थानीय लोगों ने किया विरोध, की जमकर पिटाई

गयेरकाटा : पिकनिक के दौरान छिड़े विवाद को लेकर एक ग्राम पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की गई. यह घटना गयेरकाटा क्षेत्र के मधुबनी नेचर पार्क संलग्न इलाके में घटी है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव कायम है. मारपीट में जख्मी बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के सदस्य राजा जायसवाल को वीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय सूत्र के अनुसार, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के सदस्य राजा जायसवाल करीब 25 लोगों के साथ मधुबनी पार्क संलग्न इलाके में पिकनिक मनाने के लिए आये थे. आरोप है कि पिकनिक मनाने आये पंचायत सदस्य के सहयोगियों में से कुछ लोग स्थानीय लोगों की तरफ इशारा कर अशालीन मंतव्य कर रहे थे. उसी समय गयेरकाटा-नाथुआ राज्य सड़क से गयेरकाटा के दो व्यवसायी पंकज दत्त और संजय देवनाथ नाथुआ की तरफ जा रहे थे.
आरोप है कि उसी दौरान पंचायत सदस्य राजा जायसवाल के लोगों ने उन दोनों व्यवसायियों पर हमला बोल दिया. उन दोनों व्यवसायियों की पिटायी भी की गई. उसके बाद सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए आयी एक मंडली में शामिल महिलाओं की ओर इशारा कर पंचायत सदस्य ने फब्बतियां कसी. इसी को लेकर स्थानीय जनता उत्तेजित हो उठी और उसने पिकनिक पार्टी पर हमला बोल दिया. इसी दौरान पंचायत सदस्य राजा जायसवाल की भी पिटायी की गई. बानरहाट थाने में मारपीट के कथित शिकार दोनों व्यवसायियों ने राजा जायसवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. वहीं पंचायत सदस्य राजा जायसवाल ने बताया कि यह हमला राजनीतिक कारणों से उन पर किया गया है. चूंकि वे आरएसपी के सदस्य हैं, इसलिए साजिश के तहत उन पर यह हमला कर मामला दर्ज कराया गया है. वे भी कानून का सहारा लेंगे. उधर, बानरहाट थाना के आइसी विपुल सिन्हा ने बताया कि हंगामे के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें