सिलीगुड़ी : शहर के व्यस्ततम सड़क विधान रोड के फुटपाथ पर लॉटरी का दुकान चलाने वालों पर गाज गिरने जा रही है. विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से जल्द ही इन लॉटरी दुकानों को लेकर प्रशासन से शिकायत की जायेगी. यह जानकारी विधान रोड व्यवसायी समिति के सचिव ने दी है.
Advertisement
लॉटरी की दुकानों पर गिरेगी गाज
सिलीगुड़ी : शहर के व्यस्ततम सड़क विधान रोड के फुटपाथ पर लॉटरी का दुकान चलाने वालों पर गाज गिरने जा रही है. विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से जल्द ही इन लॉटरी दुकानों को लेकर प्रशासन से शिकायत की जायेगी. यह जानकारी विधान रोड व्यवसायी समिति के सचिव ने दी है. विधान रोड व्यवसायी […]
विधान रोड व्यवसायी समिति के सचिव बबलु तालुकदार ने बताया कि विधान रोड के दोनों किनारों पर कुछ दिनों से गैरकानूनी तरीके से लॉटरी की दुकानें लग रही है. इन दुकानों में खरीददारों की भीड़ के कारण राहगिरों से लेकर वाहन चालकों को परेशानी होती है. लम्बे समय से इस संबंध में शिकायत मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि समिति के मासिक बैठक में प्रस्ताव लाया जायेगा. उसमें सभी की सहमति से फैसला लिया जायेगा. इसके साथ ही इन दुकानों के खिलाफ स्थानीय पार्षद व पुलिस प्रशासन के पास शिकायत की जायेगी. उन्होंने बताया कि इन दुकानों में ज्यादातर दूसरे राज्य की लॉटरियां बेची जाती है. इस राज्य में इस तरह से लॉटरी बेचना गैरकानूनी है.
इस संबंध में विधान मार्केट में खरीदारी करने आयी हैदरपाड़ा निवासी एक महिला ने बताया की विधान रोड के दोनों किनारों के फुटपाथ विभिन्न दुकानों के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सिर्फ लॉटरी ही क्यों नगर निगम की ओर से इस इलाके से तमाम फुटपाथ की दुकानों को हटाना चाहिए. इनके कारण जाम की समस्या बढ़ रही है. साथ ही शहर का सौन्दर्य भी खराब होता है. मार्केट के दूसरे ग्राहकों का भी मानना है कि फुटपाथ साफ होने पर इलाके में रोजमर्रा के जाम की परेशानी दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement