18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार नवयुवकों की मौत

चालक की हालत गंभीर बालूरघाट अस्पताल में भर्ती बालूरघाट : एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. यह हादसा मंगलवार रात को बालूरघाट थाना क्षेत्र के चिंगिशपुर ग्राम पंचायत के शिवतली इलाके में हुआ. मृतकों की शिनाख्त मिलन महतो (18), प्रसेनजीत महतो (18), बगल मुर्मू (17) व भास्कर महतो (19) के […]

चालक की हालत गंभीर बालूरघाट अस्पताल में भर्ती
बालूरघाट : एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. यह हादसा मंगलवार रात को बालूरघाट थाना क्षेत्र के चिंगिशपुर ग्राम पंचायत के शिवतली इलाके में हुआ. मृतकों की शिनाख्त मिलन महतो (18), प्रसेनजीत महतो (18), बगल मुर्मू (17) व भास्कर महतो (19) के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि मृतक बगल मुर्मू के अलावा बाकी सभी आपस में रिश्तेदार हैं. ये चारों चिंगिशपुर के चकफरित व मजातपुर इलाके के निवासी बताये गये हैं. इसके अलावा इस दुर्घटना में वाहन चालक मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका बालूरघाट अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटनाक्रम के मुताबिक चारपहिया वाहन पर सवार होकर उक्त चारों युवक कामारपाड़ा स्थित एक रिश्तेदार के घर से चिंगिशपुर की तरफ आ रहे थे. इस वाहन में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे.
इसी दौरान चिंगिशपुर ग्राम पंचायत के शिवतली इलाके में यह वाहन सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से टकराने के बाद छिटक कर पास स्थित एक जलाशय में जाकर गिरा. मौके पर ही वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराने के बाद वाहन का इंजन करीब कई मीटर दूर जाकर गिरा.
सूचना मिलने पर बालूरघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर बालूरघाट अस्पताल भेज दिया गया है. घायल चालक को बालूरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू की है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, नशे की हालत में वाहन चलाने की वजह से यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना से इलाके में शोक छा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें