नकदी सहित लाखों का गहना लूट भागे बदमाश
Advertisement
सिलीगुड़ी: बंदूक के बल पर डकैती से सनसनी
नकदी सहित लाखों का गहना लूट भागे बदमाश प्राथमिकता के साथ जांच में जुटी पुलिस सिलीगुड़ी : डकैती की एक घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है. इस वारदात ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिये हैं. मंगलवार तड़के यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी […]
प्राथमिकता के साथ जांच में जुटी पुलिस
सिलीगुड़ी : डकैती की एक घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है. इस वारदात ने पुलिस के भी कान खड़े कर दिये हैं. मंगलवार तड़के यह सनसनीखेज घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी इलाके में हुई है. आम जीवन यापन करने वाले एक नागरिक के घर से बंदूक के बल पर लूटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. प्रधान नगर थाना पुलिस प्राथमिकता के साथ इस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब तीन बजे प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी निवासी प्रदीप ठाकुर के घर में तीन लोग घुस आये. सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. नकाबपोश तीनों आग्नेयास्त्र से लैस थे. घर में घुसते ही बदमाशों ने परिवार के प्रत्येक सदस्य को बंदूक की नोक पर ले लिया. इसके बाद दराज व लॉकर की चाबी लेकर नगद सहित लाखों के गहने लूट कर फरार हो गये. बंदूक व वारदात का दृश्य देखकर प्रदीप ठाकुर व परिवार के अन्य सदस्य सन्न रह गये. लूटेरों के जाने के बाद आस-पास के लोग रोने-बिलखने की आवाज सुनकर आये. इसके बाद घटना की जानकारी प्रधान नगर थाने को दी गयी. वारदात का आंखोदेखा हाल सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के भी कान खड़े हो गये. प्रदीप ठाकुर ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
प्रधान नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग्नेयास्त्र से लैस तीन लोग घर में घुसे थे. दराज आदि को जबरन खोलने के निशान नहीं मिले हैं. बंदूक के बल पर वारदात को अंजाम दिया गया है. नकाब की वजह से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने लूटेरों का चेहरा नहीं देख पाये. घटना स्थल या उसके आस-पास सीसीटीवी भी नहीं है. आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि बड़ी ही योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस प्राथमिकता के साथ मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement