Advertisement
जला आशियाना फिर से बनाने की लगायी गुहार
कहा : शायद मंदिर के दीये से लगी घर में आग लोग राजनीति छोड़ मेरे परिवार की मदद करें दार्जिलिंग : बीते 29 दिसंबर की सुबह 11 बजे तकभर क्षेत्र के सिंगला चाय बागान की सिरूबाड़ी निवासी सुजना राई के घर में भयावह आग लगी थी. इस आग में उनका घर खाक हो गया था. […]
कहा : शायद मंदिर के दीये से लगी घर में आग
लोग राजनीति छोड़ मेरे परिवार की मदद करें
दार्जिलिंग : बीते 29 दिसंबर की सुबह 11 बजे तकभर क्षेत्र के सिंगला चाय बागान की सिरूबाड़ी निवासी सुजना राई के घर में भयावह आग लगी थी. इस आग में उनका घर खाक हो गया था. यहां तक कि घर का सारा सामान, कागज-पत्र सभी कुछ जल गये थे. रविवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सुजना राई ने बताया कि 29 दिसम्बर की सुबह 11 बजे वह अपने किसी काम को लेकर पड़ोसी के घर गई थीं. वहां से करीब 11.10 बजे वह लौटीं तो देखा कि घर की छत से धुआं निकल रहा है.
आग घर के अंदर लगी थी. इस घटना को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. लेकिन मेरे घर में किसी ने आग नहीं लगायी है. आग संभवत: घर में मंदिर के दीये से लगी है.
श्रीमती राई ने कहा कि सन 2011 में पति डीके राई के निधन के बाद वह अपने दो बच्चों को साथ लेकर अपने पिता के घर में रह रही हैं. बड़ी बेटी दिव्यांग राई मूक-बधिर है. जिस समय घर में आग लगी उस वक्त मेरी मां टीका राई द्वारा उसे बचाने की कोशिश करते समय मां का हाथ टूट गया. इसी तरह आग बुझाने के क्रम में पिता राम सिंह राई का पैर टूट गया.
श्री राई ने कहा कि इस वक्त हम बेसहारा हो गये हैं और हम पड़ोसी के घर में रह रहे हैं.लोगों को राजनीति करने के बजाय हमारी मदद करनी चाहिए, ताकि हम फिर से अपने घर को सजा-संवार सकें और अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement