21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा कर बीमार पति की हत्या

भाई ने भाभी के खिलाफ दर्ज कराया मामला एनजेपी थाना पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार पति -पत्नी में अक्सर होता रहता था झगड़ा सिलीगुड़ी : एक पत्नी पर अपने पति को गला दबा कर मारने का संगीन आरोप लगा है. इस घटना ने इलाके में सनसनी है. मंगलवार की सुबह सनसनीखेज यह मामला […]

भाई ने भाभी के खिलाफ दर्ज कराया मामला

एनजेपी थाना पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी फरार
पति -पत्नी में अक्सर होता रहता था झगड़ा
सिलीगुड़ी : एक पत्नी पर अपने पति को गला दबा कर मारने का संगीन आरोप लगा है. इस घटना ने इलाके में सनसनी है. मंगलवार की सुबह सनसनीखेज यह मामला सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत गेट बाजार इलाके में घटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अदक्ष्य राय के रूप में की गयी है. आरोपी पत्नी घर से फरार है.
मृतक की छोटी बहन मोना राय ने बताया कि भैया और भाभी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. दोनों शराब के नशे में रोज झगड़ा किया करते थे. सोमवार की रात भाभी ने उसे फोन कर भाई के अस्वस्थ होने की जानकारी दी थी. जबकि रात काफी होने की वजह से वह नहीं आ पायी. सुबह होते ही वह भैया से मिलने के लिए उसके घर पहुंची. दरवाजा खोल कर भीतर पहुंची तो उसके भैया बिस्तर के पड़े हुए थे. करीब जाकर देखा को भैया को मृत पाया. इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को जानकारी दी. घटना की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
मृतक की बहन मोना का आरोप है कि उसकी भाभी ने गला दबाकर उसके भैया अर्थात अपने पति की हत्या की है. क्योंकि शव के गले पर काला निशान पाया गया है. कुछ दिनों पहले भाभी ने भैया के पैर पर तेज हथियार से वार भी किया था. मोना ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में भाभी के विरुद्ध हत्या के आरोप में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की यह दूसरी शादी थी. आरोपी इस पत्नी का नाम संगीता राय है. पहली पत्नी से मृत अदक्ष्य राय की दो संतानें हैं, जो इनके साथ ही रहते थे. घटना के बाद से मृतक की दूसरी पत्नी व बच्चे गायब हैं.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या या आत्महत्या को स्पष्ट नहीं किया. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है. मृतक की छोटी बहन ने भाभी पर हत्या का इल्जाम लगाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है. जबकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह अस्वाभावित मौत का मामला है. गले पर पाये गये काले निशान फंदे के भी हो सकते हैं. शव को फंदे से उतारकर मामले को हत्या का रूप दिये जाने की भी अनुमान है.
रेलवे प्रशासन पर भी खड़े हुए सवाल
पुलिस ने मृतक का शव गेट बाजार इलाके के रेलवे क्वार्टर से बरामद किया है. जबकि मृतक का रेलवे की नौकरी से दूर-दूर तक का कोई नाता है. फिर वह किस आधार पर रेलवे क्वार्टर में रह रहा था, यह मामले को रहस्यमय बना दिया है. साथ ही रेलवे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक डुआर्स के मालबाजार इलाके का निवासी था. करीब छह महीने पहले वह सिलीगुड़ी आया था. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रेलवे की नौकरी नहीं करता था.
कुछ दिन पहले वह किराये का घर ढूंढ़ते हुए रेलवे क्वार्टर तक पहुंचा था. रेलवे का क्वाटर उसे किराये पर नहीं दिया गया था. बल्कि वह आस-पास के क्वार्टरों में रहनेवाले रेलवे कर्मचारियों के घर का काम कर दिया करता था. जिसके एवज में उस क्वार्टर में उसे रहने की अनुमति दी गयी थी. इस संबंध में रेलवे प्रबंधन को भी कोई खबर नहीं है. पुलिस ने भी इस बात पर संशय प्रकट किया है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि इस बारे में रेलवे प्रबंधन को सूचित किया जायेगा.
क्या कहते हैं पुलिस कमिश्नर
इस घटना के संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत रेलवे क्वार्टर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या या आत्महत्या स्पष्ट होगा. मृतक की पत्नी व बच्चों का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें