सिलीगुड़ी: दृष्टिहिन बच्चों की ओर सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए सिलीगुड़ी ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने विधाननगर में इनके लिए कार्य कर रही संस्था भीमबार को आर्थिक सहयोग किया है.
सिलीगुड़ी में आयोजित एक सामाजिक – सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सोसायटी द्वारा भीमबार के प्रतिनिधियों को 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इस अवसर पर मौजूद बतौर अतिथि मेयर गंगोत्री दत्त, विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य व पुलिस आयुक्त जग मोहन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोसायटी के इस कार्य की खूब प्रशंसा की.
साथ ही भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. इससे पहले युवक -युवतियों द्वारा नृत्य-संगीत के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसायटी के अध्यक्ष समिर सिन्हा, उपाध्यक्ष बाप्पी पाल, सचिव अल्पना राहा, नैयना मजुमदार, रोमा मजुमदार समेत सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.