तैयारी. अमित शाह से मिलेंगे 13 राज्यों के गोरखा
Advertisement
जातीय पहचान दिलाने के लिए करेंगे गुहार
तैयारी. अमित शाह से मिलेंगे 13 राज्यों के गोरखा जनवरी के दूसरे सप्ताह में मुलाकात का कार्यक्रम दार्जिलिंग : भारतीय गोरखाओं की जातीय पहचान व उनकी समस्याओं को लेकर आगामी जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में 13 राज्यों के गोरखा भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे. यह जानकारी शनिवार को भाजपा […]
जनवरी के दूसरे सप्ताह में मुलाकात का कार्यक्रम
दार्जिलिंग : भारतीय गोरखाओं की जातीय पहचान व उनकी समस्याओं को लेकर आगामी जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में 13 राज्यों के गोरखा भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे.
यह जानकारी शनिवार को भाजपा के दार्जिलिंग जिले के वरिष्ठ नेता मनोज देवान ने एक बातचीत के दौरान दी. अमित शाह से मिलनेवालों में असम से सांसद आरपी शर्मा, विधायक भास्कर शर्मा और गणेश लिम्बू शामिल हैं. इसी तरह से उत्तराखंड से सांसद राज लक्ष्मी सहित 13 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल श्री शाह से मिल कर गोरखाओं की जातीय पहचान और समस्याओं से अवगत करायेगा.
श्री देवान ने कहा कि गोरखाओं की जातीय पहचान और समस्याओं को लेकर कुछ महीने पहले सिलीगुड़ी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमें अमित शाह से मिलने का निर्णय लिया गया था.
उन्होंने कहा कि मुलाकात के लिए श्री शाह से समय भी मांगा गया है. एक सवाल के जवाब में श्री देवान ने कहा कि मेरे अलावा अन्य सदस्य तथा दार्जिलिंग के सांसद सुरेन्द्र सिंह अहलुवालिया भी अमित शाह से मिलने के दौरान मौजूद रहेंगे. भाजपा दार्जिलिंग जिला कमेटी के भावी कार्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर श्री देवान ने कहा कि आगामी 28 दिसम्बर को कालिम्पोंग में ओबीसी को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement