बालूरघाट : 12 दिसंबर को 12वीं कक्षा की एक आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर गंगारामपुर हरिरामपुर आदिवासी समन्वय कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को फिर आंदोलन का शुरू किया. बुधवार को कमेटी के सदस्यों ने पीड़िता को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पर हरिरामपुर बीडीओ ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा.
आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं तो आनेवाले दिनों में पूरे राज्य में आंदोलन शुरू किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, गत 12 दिसंबर को दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर शिरशी ग्राम पंचायत के बड़ा ग्राम इलाके की निवासी एक छात्रा के साथ नाजमुल हक नामक एक युवक ने दुष्कर्म किया एवं उसे जान से मारने की कोशिश की. इस घटना को लेकर छात्रा के परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस घटना को लेकर पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया.
सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए इलाके में विशाल पुलिस बल तैनात की गयी थी. आदिवासी समन्वय कमेटी के राज्य नेता दुर्गा सोरेन ने बताया कि पीड़ित छात्रा को आर्थिक, समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ आदिवासी महिलाओं की सुरक्षा व आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पर बीडीओ बासुदेव सरकार को एक ज्ञापन सौंपा गया. बीडीओ बासुदेव सरकार ने बताया कि सरकारी नियम के अनुसार ही पीड़िता को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी.