18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हादसा, शौचालय की गिरी फाल्स सीलिंग, वृद्धा हुई घायल

रायगंज: चालू होने के महज डेढ़ सप्ताह के अंदर मंगलवार को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फाल्स सीलिंग टूटकर गिरने से हादसा हो गया. अस्पताल की आठवीं मंजिल पर महिला सर्जिकल वार्ड के शौचालय की फाल्स सीलिंग गिरने से एक चिकित्साधीन वृद्धा सुशीला कर्मकार (84) घायल हो गयी. उसके सिर, सीने व हाथ में चोट […]

रायगंज: चालू होने के महज डेढ़ सप्ताह के अंदर मंगलवार को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में फाल्स सीलिंग टूटकर गिरने से हादसा हो गया. अस्पताल की आठवीं मंजिल पर महिला सर्जिकल वार्ड के शौचालय की फाल्स सीलिंग गिरने से एक चिकित्साधीन वृद्धा सुशीला कर्मकार (84) घायल हो गयी. उसके सिर, सीने व हाथ में चोट लगी है. इस घटना के बाद से मरीजों व उनके परिजनों में आतंक है. उल्लेखनीय है कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भवन का निर्माण 106 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.

इस अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में चिकित्साधीन मरीज रजंती महतो ने बताया कि उसने डर से शौचालय जाना ही बंद कर दिया है. हादसेवाले वार्ड में कार्यरत चिकित्सक अनुतोष माइती ने बताया कि घायल मरीज फिलहाल खतरे की सीमा से बाहर है. इस संबंध में उच्च स्तरीय प्रबंधन को अवगत कराया गया है. नवनिर्मित अस्पताल भवन में बार-बार हो रहे हादसों की वजह से अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों में डर बैठ गया है. विगत तीन जुलाई को केवल घंटे भर की बारिश से इस अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के पास की दीवार टूट गयी थी. इसके बाद आपातकालीन तत्परता से इस दसमंजिला भवन का निर्माण करनेवाली ठेकेदार संस्था ने मरम्मत का काम शुरू किया.

उल्लेखनीय है कि गत 11 दिसंबर से रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को जिला अस्पताल से शिफ्ट किया गया है. अब यहां काफी संख्या में मरीजों व उनके परिजनों का आगमन हो रहा है. रायगंज अस्पताल के सहायक अधीक्षक गौतम दास ने बताया कि इस संबंध में जो कहना है उच्च स्तरीय प्रबंधन ही कहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें