उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के निवासी और कंस्ट्रक्शन व्यवसायी सतीश कुमार बीते सोमवार को दिल्ली से विमान द्वारा बागडोगरा पहुंचे, तो उस समय शाम हो चुकी थी. टैक्सी से सिलीगुड़ी पहुंचने पर सतीष कुमार अपनी बड़ी ट्रॉलीबैग उतार लिये, लेकिन नगद रुपये वाला बैग टैक्सी में ही भूल गये. उसके बाद होटल के अंदर दाखिल होने पर उन्हें रुपये का ध्यान आया. उसी रोज रात नौ बजे के करीब वे वापस बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे और टैक्सी चालक की तलाश करने करने लगे. लेकिन वहां उन्हें वह टैक्सी चालक नहीं मिला.
मंगलवार की सुबह उन्होंने एयरपोर्ट पहुंचकर पुलिस आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद ही आउटपोस्ट के ओसी बनवासी दास रुपये वाले बैग को बरामद करने के लिए जुट गये. सतीष कुमार से ओसी कुछ जरूरी जानकारी ले रहे थे कि उसी वक्त टैक्सी चालक सुशांत दे वहां पहुंचा. उसने रुपये से भरे बैग ओसी के माध्यम से सतीश कुमार को सौंप दिये. रुपये मिलने की खुशी से भावुक सतीश कुमार ने कहा कि वे रुपये मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे.