25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध आवासीय स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मालदा: मालदा के वृन्दावनी मैदान में मंगलवार को 35 वां मालदा जिला वार्षिक शिशु क्रीड़ा उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के हर एक प्राथमिक व निम्न बुनियादी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्रा-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष ने कालियाचक […]

मालदा: मालदा के वृन्दावनी मैदान में मंगलवार को 35 वां मालदा जिला वार्षिक शिशु क्रीड़ा उत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के हर एक प्राथमिक व निम्न बुनियादी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्रा-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

कार्यक्रम में जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष ने कालियाचक 1,2,3 ब्लॉकों में अवैध आवासीय स्कूलों की ओर प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कार्रवाई की मांग की. ताकि कोलकाता जीडी बिरला जैसे कांड की पुनरावृत्ति न हो सके.यहां बता दें कि कोलकाता के जीडी बिरला स्कूल के दो शिक्षकों पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.

जिला शासक कौशिक भट्टाचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर ही कालियाचक के विभिन्न इलाकों में गैरकानूनी आवासीय स्कूल खोले जा रहे हैं. इनसे सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन की जायेगी. इससे पहले भी उन्होंने इन स्कूलों का दौरा किया है.

उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट शिक्षकों के कारण पूरा शिक्षक समाज बदनाम हो रहा है. इससे पहले जिला वार्षिक शिशु क्रीड़ा उत्सव को लेकर वृन्दावनी मैदान को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया. इस अवसर पर मैदान में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया. कार्यक्रम में जिला शासक, सांसद के साथ ही जिला स्कूल निरीक्षक सुनिति सांपुई, विशिष्ट शिक्षाविद शक्तिपद पात्र, मालदा महाविद्यालय के प्रभारी कुलपति, मालदा मेडिकल कॉलेज के कुलपति, जिला शिशु सुरक्षा समिति की चेयरमैन चैताली सरकार, जिले के 31 शिक्षा चक्र के एसआई के साथ ही 8 विभिन्न प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मैदान में सरकारी योजनाओं के प्रचार के साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सजाई गई,जिससे कि बच्चे उनसे प्रेरणा ले सकें. इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें