बता दें कि एशियन हाइवे महा सड़क की वजह से फूलबाड़ी में पेयजल पाइप लाइन को स्थानांतरित करने की नौबत आन पड़ी है. इस समस्या को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम ने एशियन हाइवे व संबंधित विभाग पीएचई, बिजली व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की है. कार्य शुरू करने की तिथि 11 या 12 दिसंबर को होनेवाली बैठक में निर्धारित की जायेगी. इस बीच पीएचई व एशियन हाइवे को सभी तैयारियां पूरी कर लेने को कहा गया है.
पाइपलाइन को स्थानांतरित किये बगैर महासड़क का काम नहीं कराया जा सकता. पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए एशियन हाइवे प्रबंधन ने निगम व राज्य सरकार से अपील की है. अपने पिछले उत्तर बंगाल दौरे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस समस्या के समाधान की जिम्मेदारी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव को सौंपी. जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर मंत्री ने उत्तरकन्या में एशियन हाइवे, सिलीगुड़ी नगर निगम, पीएचई व अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक की. सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम ने भी इस विषय पर सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक की.
पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए पीएचई विभाग ने चार दिन का समय मांगा है. पीएचई तीन में काम पूरा कर एक दिन अपने निरीक्षण में रखेगी. कार्य के दौरान चार दिनों तक पाइप लाइन के द्वारा नगर निगम इलाके में स्ट्रीट पोस्ट व घर में पेयजल की आपूर्ति बंद रहेगी. करीब दो महीने पहले भी शहर में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया था. उस समय नौकाघाट इलाके में पाइप लाइन को नुकसान हुआ था. जिसे ठीक करने में पीएचई को पांच दिन का समय लग गया था.
निगम के विरोधी दल तृणमूल ने पेयजल मुहैया कराने में वामो बोर्ड को व्यर्थ बताकर विरोध भी किया था. लेकिन इस बार विरोधी पक्ष भी बोर्ड के साथ है. आज की बैठक में उपस्थित विरोधी दल नेता रंजन सरकार भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सब को मिलकर काम करना होगा. एक नियोजित तरीके से इस काम को करना होगा. वहीं दूसरी तरफ नागरिकों को होने वाली समस्या के लिए वैकल्पिक तरीका भी अपनाना होगा.
11 या 12 दिसंबर को एक बैठक कर कार्य की तिथि निर्धारित की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह शादी का मौसम है. इसमें पेयजल की कोई समस्या ना हो इसके लिए 15 दिसंबर के बाद कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया है. कार्य के दौरान चार दिनों तक परेशानी दूर करने के लिए आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं.
पीएचई से 40 टैंकर देने की अपील की गयी है. जिस पर पीएचई ने सहमति जतायी है. इसके अतिरिक्त पानी का पाउच भी दिया जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि संकट के उन चार दिन प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक टैंकर दिया जाये. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के पास 17 टैंकर है. 40 टैंकर पीएचई से मांगी गयी है. आवश्यकता पड़ने पर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण व जलपाईगुड़ी नगरपालिका से भी पानी के टैंकर मंगाये जायेगें. संकट के उन चार दिन प्रत्येक टैंकर से दिन में चार बार वार्ड के विभिन्न इलाकों में पेयजल मुहैया कराने का निर्णय निगम ने लिया है.