17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूटिया ने की माजिद को ट्रेनिंग देने की पेशकश

नयी दिल्ली/सिलीगुड़ी. भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने जम्मू और कश्मीर फुटबॉल महासंघ से कश्मीरी युवा माजिद खान को अपने नयी दिल्ली स्थित बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल में प्रशिक्षण देने की पेशकश की है. 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके भूटिया ने कहा कि माजिद के एक आतंकवादी संगठन में शामिल होने […]

नयी दिल्ली/सिलीगुड़ी. भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने जम्मू और कश्मीर फुटबॉल महासंघ से कश्मीरी युवा माजिद खान को अपने नयी दिल्ली स्थित बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल में प्रशिक्षण देने की पेशकश की है. 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके भूटिया ने कहा कि माजिद के एक आतंकवादी संगठन में शामिल होने की खबरों को पढ़ कर उन्हें काफी दुख हुआ.
लगा कि माजिद को फुटबॉल खेलने के लिए एक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है. भूटिया ने कहा कि वह पहले से ही जम्मू और कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है. वह चाहते हैं कि माजिद बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल में प्रशिक्षण करे और उसके बाद वह तय कर सकते हैं कि वह खिलाड़ी के रूप में कहां खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि उन्हें एक मौका मिलना चाहिए और इसलिए उसके लिए दरवाजे खोलने का यह सबसे अच्छा समय है.
जिला स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी रह चुका माजिद ने कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन से जुड़ने का ऐलान किया था और उसके इस फैसले से परिवार, रिश्तेदार और दोस्त सब सदमे में थे। इसके बाद माजिद की मां ने मीडिया के माध्यम से गुरुवार को ही उससे वापस आने की एक भावनात्मक अपील की थी, जिसके बाद उसने खुद कश्मीर में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.
भूटिया एक स्पोर्ट्स ड्रामा में लेंगे हिस्सा
पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया अब जल्द ही एक स्पोर्ट्स ड्रामा में दिखायी देंगे. ‘दि अंडरडॉग्स’ नाम से बननेवाली इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है. फिल्म की कहानी शीना रतन और राजवीर सहगलने लिखी है. कहानी भारत की अंडर -17 फुटबॉल टीम पर आधारित होगी. फिल्म को आर सुदर्शन डायरेक्ट करेंगे. बाइचुंग भूटिया इस फिल्म में अपना खुद का किरदार निभाते नजर आयेंगे. इससे पहले वो ‘पहुना’ फिल्म में स्पेशल अपीरियंस कर चुके हैं. बच्चों पर आधारित इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें