दौरे के बाद जलपाईगुड़ी सर्किट हाउस में जिला शासक एवं जिला पुलिस के साथ बोर्ड के सदस्यों एवं चेयरमैन ने जमीन समस्या को लेकर बैठक की. बोर्ड सूत्रों से पता चला है कि जलपाईगुड़ी जिला सोनाउल्ला वक्फ स्टेट के लगभग 1900 बीघा जमीन में से सिर्फ 600 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त किया जा सका है. जलपाईगुड़ी जिले के माल ब्लॉक के चाय बागान, क्रांति, राजाडांगा, जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक पातकाटा, पांगा, पहाड़पुर इलाकों में अभी भी जमीनों पर दूसरों ने कब्जा कर रखा है.
जलपाईगुड़ी शहर का दिनबाजार, बेगुनटारी, ओल्ड पुलिस लाईन क्लब, दुकान व स्कूल इसी जमीन पर स्थित है.राज्य वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी मुफ्ती शमीम शौकत ने बताया कि कोई वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति या जमीन को व्यक्तिगत या व्यवसायिक रूप से लूट रहा है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
ऐसा होने पर उस व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई जायेगी. हालांकि बोर्ड की जमीन पर स्कूल या सरकारी कार्यालय जैसे जनहित का कार्य चल रहा है उस मामले में सहानुभूति दिखाई जायेगी. उन्होंने आगे बताया की जिला पुलिस व प्रशासन की मदद से जल्द ही बोर्ड की सम्पत्ति वापसी का काम शुरू होगा.कार्यक्रम में बोर्ड सदस्य अधिवक्ता रबीउल आलम, हाईकोर्ट के अधिवक्ता शेख गालिब, समाजसेवी लुत्फर रहमान एवं सोनाउल्ला एस्टेट के वंशज मोतवाली पुटु रहमान, कुटु रहमान आदी शामिल थे.