गुरुवार सौरभ चक्रवर्ती व जलपाईगुड़ी के अध्यक्ष मोहन बोस व चेयरमेन इन काउंसिल संदीप माहातेा ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया एवं नालों में स्प्रे किया. सौरभ दे ने बताया कि डेंगू को रोकने के लिए गत 12 सितंबर से ही जागरूकता संबंधी कार्य शुरू किया गया है.
एसजेडीए की ओर से फिलहाल छह हजार मच्छरदानी बांटी जायेंगी. इसमें तीन हजार बांटी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जलपाईगुड़ी में स्प्रे समेत साफ-सफाई का काम शुरू किया गया है.