21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में नहीं कम रहा डेंगू का प्रकोप, भाजपा ने तेज किया आंदोलन

सिलीगुड़ी: शहर में डेंगू का प्रकोप नहीं कम रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड तथा राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया है. हांलाकि भाजापा ने शुरू से ही आंदोलन शुरू करने का दावा किया है. सोमवार को सिलीगुड़ी जिला भाजपा एक नंबर मंडल की ओर से […]

सिलीगुड़ी: शहर में डेंगू का प्रकोप नहीं कम रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड तथा राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया है. हांलाकि भाजापा ने शुरू से ही आंदोलन शुरू करने का दावा किया है. सोमवार को सिलीगुड़ी जिला भाजपा एक नंबर मंडल की ओर से नगर निगम के अधीन एक नंबर बोरो कमेटी का घेराव कर चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया. चेयरमैन ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जुलाई महीने से डेंगू ने सिलीगुड़ी शहर में कदम रखा. जुलाई महीने की प्रथम सप्ताह को शहर में डेंगू का एक मरीज पाया गया था जबकि अगस्त महीने में हुयी भारी बारिश के बाद डेंगू ने काफी कहर बरपाया. राज्य स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के अंतिम सप्ताह से शहर में डेंगू का प्रकोप घटने लगा है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू के 133 मरीज पाये गये थे जबकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में डेंगू के मात्र 48 मरीज पाये गये.

अक्टूबर के अंत तक सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 1 हजार 69 थी, जबकि नवंबर के प्रथम सप्ताह में सिलीगुड़ी में डेंगू मरीजों की संख्या 11 सौ के करीब रही. राज्य स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट प्रमाणित करती है कि शहर में डेंगू का प्रकोप कम हुआ है. अगस्त में भारी बारिश के बाद डेंगू ने जब शहर पर कहर बरपाना शुरू किया था, उस दौरान डेंगू ने सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया था.

लगातार बढ़ रहे डेंगू व अनजान बुखार के आतंक के बाद तृणमूल ने सिलीगुड़ी नगर निगम का जनाजा भी निकाला था. जबकि राज्य स्वास्थ विभाग के मुताबिक शहर में जब डेंगू का प्रकोप कम होने लगा है तब भाजपा आंदोलन ने भी आंदोलन की शुरूआत की है. हांलाकि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा ने शहर के हाशमी चौक पर शहर में व्याप्त डेंगू के आतंक को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम व राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

इसके बाद आज सिलीगुड़ी जिला भाजपा के एक नंबर मंडल की ओर से एक नंबर बोरो कमिटी चेयरमैन स्निग्धा हाजरा को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में सिलीगुड़ी जिला भाजपा सचिव कन्हैया पाठक, बापी पाल, एक नंबर मंडल अध्यक्ष पंकज साहा, अजित मिश्रा, अरिजीत दत्ता, विश्वजीत साहा व जयनारायण झा सहित भारी तादात में भाजपा समर्थक शामिल हुए.
जिला सचिव कन्हैया पाठक ने बताया कि डेंगू से सिलीगुड़ी की स्थिति अनियंत्रित हो चली है. शहर के चहुंओर डेंगू का आतंक फैला हुआ है. डेंगू को नियंत्रित करने में राज्य की तृणमूल सरकार और सिलीगुड़ी नगर निगम की माकपा बोर्ड पूरी तरह से व्यर्थ साबित हुयी है. देरी से आंदोलन के प्रश्न पर श्री पाठक ने कहा कि भाजपा शुरू से ही आंदोलन कर रही है. बल्कि राज्य सरकार ऐसी रिपोर्ट जारी कर अपनी नाकामी को छिपा रही है. सिलीगुड़ी में हर ओर डेंगू फैल रहा है. शहर के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू व अनजान बुखार से पीड़ित मरीज भर्ती हैं. डेंगू की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गयी है.
क्या कहा बोरो कमेटी चेयरमैन ने
एक नंबर बोरो कमिटी चेयरमैन स्निग्धा हाजरा ने बताया कि पूरे राज्य में एकमात्र सिलीगुड़ी नगर निगम ने डेंगू को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभाई है. राज्य स्वास्थ विभाग ने स्वयं रिपोर्ट जारी कर साबित किया है कि सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप कम हुआ है. आज के ज्ञापन में भाजपा की ओर से गंदगी व डेंगू मच्छर के लार्वा और अनजान बुखार से पीड़ित लोगों की जानकारी दी गयी है. उस ओर ध्यान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें