जलपाईगुड़ी : चुनाव के बाद राज्य के शासक दल तृणमूल व मुख्य विपक्षी दल माकपा के समर्थकों के बीच संघर्ष की शुरूआत हो गयी है. घटना शुक्रवार रात माल बाजार ब्लॉक के क्रांति इलाके के चैंगमारी ग्राम पंचायत के पूर्व दोलाई गांव इलाके की है. आरोप है कि संघर्ष के दौरान तृणमूल ने माकपा के शाखा सचिव हाबिदुल इस्लाम के घर पर हमला किया. संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं.
घायलों को क्रांति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. घटना के खिलाफ दोनों राजनीतिक दलों की ओर से आज सुबह क्रांति आउटपोस्ट पर शिकायत दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार, चुनाव के दिन पार्टी कैंप ऑफिस बनाने को लेकर घटना की शुरूआत हुई थी. पूर्व दोलाई गांव के रहनेवाले व माकपा के स्थानीय शाखा सचिव हाबिबुल इस्लाम के घर के सामने तृणमूल काफी दिनों से कैंप ऑफिस बनाने की कोशिश कर रही थी.
माकपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस जगह में माकपा अपना कैंप ऑफिस नहीं बनाये, इसके लिए तृणमूल की ओर से हाबिबुल इस्लाम को धमकी दी जा रही थी. हालांकि चुनाव के दिन माकपा ने ही वहां कैंप ऑफिस बनाया. हाबिबुल इस्लाम ने कहा कि चुनाव के दिन क्रांति इलाके में 20/193 बूथ में पार्टी के पोलिंग एजेंट के तौर पर काम कर घर लौटने के क्रम में उन्होंने सुना कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर हमला किया है. इसकी शिकायत क्रांति आउटपोस्ट में की गयी. पुलिस से शिकायत करने पर शुक्रवार रात को तृणमूल नेता रफिकुल इस्लाम के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने फिर उनके घर में हमला चलाया.
उनका कहना है कि उनके घर में तोड़फोड़ भी की गयी. शाखा सचिव के घर में हमले की खबर पाकर माकपा के कार्यकर्ता भड़क गये और तृणमूल पर हमला चलाया. संघर्ष में घायल हुए लोगों में माकपा के चार व तृणमूल के छह कार्यकर्ता शामिल है. संघर्ष की खबर पाकर क्रांति आउटपोस्ट से विराट पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची. आज भी इलाके में पुलिस की गश्त जारी है. खबर मिलते ही माकपा के जिला सचिव मंडली के सदस्य जियाउर आलम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कुल 15 तृणमूल कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. इस सिलेसिले में तृणमूल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पूरे इलाके तनाव बना हुआ है.