Advertisement
डुआर्स में डेंगू बना महामारी, दो की मौत
नागराकाटा/ चामुर्ची. डुआर्स में बुखार और डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. बीते एक महीने से इस इलाके में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में दो और मौतों से एक महीने में बुखार और डेंगू से मरनेवालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. चामुर्ची […]
नागराकाटा/ चामुर्ची. डुआर्स में बुखार और डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. बीते एक महीने से इस इलाके में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों में दो और मौतों से एक महीने में बुखार और डेंगू से मरनेवालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. चामुर्ची चाय बागान अस्पताल की वरिष्ठ नर्स दीप्ति सरकार (42) की मौत रविवार को सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. वहीं, नागराकाटा के लुकसान चाय बागान के पाका लाइन निवासी राजपाल इंदवार (24) ने भी सिलीगुड़ी के एक अन्य प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ा. राजपाल के पिता जतु इंदवार ने डेंगू से मृत्यु होने की आशंका जतायी है. इन घटनाओं को लेकर डुआर्स अंचल में डेंगू का खौफ छाया हुआ है.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजपाल इंदवार सिलीगुड़ी के चार नंबर वार्ड के आदर्श नगर में रहता था. वह सेवक रोड के एक प्रतिष्ठान में काम करता था. उसकी पत्नी भी हिलकार्ट रोड के एक मेडिकल स्टोर में काम करती है. वह पत्नी हेमा के साथ पूजा की छुट्टियों में घर आया हुआ था. 4 अक्टूबर से तेज बुखार आने के बाद उसे 5 अक्टूबर को माल महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन चिकित्सा की समुचित सुविधाएं नहीं होने के कारण चिकित्सक की सलाह पर राजपाल को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं पर इलाज के दौरान 7 अक्टूबर शाम दो बजे उसने दम तोड़ दिया.
उल्लेखनीय है कि राजपाल ने कुछ वर्ष पहले ही शादी की थी. वह अपनी पत्नी हेमा इंदवार के साथ पिछले कुछ वर्षों से सिलीगुड़ी में रह रहा था. बहू हेमा को भी हल्का बुखार होने की बात पिता जतु इंदवार ने बतायी है. राजपाल इंदवार का पार्थिव शरीर रविवार को दोपहर में घर लाया गया. स्थानीय तृणमूल चाय श्रमिक संगठन के नेता टीके सुब्बा ने बताया कि राजपाल के निधन से वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल लुकसान चाय बागान में राजपाल की पत्नी के अलावा कोई बुखार से पीड़ित नहीं है.
चामुर्ची चाय बागान के अस्पताल की नर्स दीप्ति सरकार की मौत से इलाके में खौफ है. इसे देखते हुए रविवार धुपगुड़ी प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैम्प चाय बागान के अस्पताल में लगाया गया.
वहीं, दूसरा कैम्प चामुर्ची चाय बागान के डिपालाइन में भी लगाया गया. वहां काफी संख्या में मरीज अपने रक्त जांच करवाने पहुंचे. डेंगू के प्रकोप को लेकर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी सब्यसाची मंडल ने बैठक की जिसमें शामिल हुए चामुर्ची ग्राम पंचायत की प्रधान ज्योत्सना सुब्बा, बानरहाट ब्लॉक तृणमूल के राजू गुरुंग, तृणमूल अंचल के सभापति मनोज तामंग, बानरहाट लायंस क्लब के केदार गजमेर और चाय बागान के प्रबंधक अनूप प्रताप सिंह. चाय बागान के फैक्ट्री गेट के सामने की गई बैठक के दौरान नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ मच्छरदानी, डीडीटी पाउडर उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया गया.
बीएमओएच डॉ. सब्यसाची मंडल ने बताया कि ज्यादातर मरीजों में न्यूमोनिया के लक्षण पाये गये हैं जिनकी जांच की जा रही है. उनकी मेडिकल टीम हालात का जायजा लेकर जरूरी उपाय कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement